पिछले क्या छब्बीस दिन से समितियों की दुकानों से राशन वितरण नहीं हुआ, किसानों को खाद-बीज की सुविधा, लेन-देन, फसल बीमा आदि कार्य प्रभावित होते रहे हैं। संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान 15 सितंबर को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में 1 बजे महापंचायत घोषणा होने पर कर्मचारियों में हर्ष था।
निर्णय के बाद हड़ताल स्थगित होगी
कर्मचारियों का कहना है कि महासंघ के निर्णय के बाद जो भी स्थिति बनती है, तब जाकर हड़ताल स्थगित की जाएगी। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष कनीराम चौधरी, गणेश पाटीदार, चंद्रशेखर परमार, अनोखीलाल पाटीदार, भंवरलाल चौधरी, दरबारसिंह गोड़, मोहनसिंह पंवार, सरदारसिंह गेहलोत आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
महापंचायत बुलाने पर करवाया कर्मचारी ने मुंडन
सागोद संस्था के कर्मचारी कपिल तिवारी ने महापंचायत की तारिख मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुंडन करवाया, तिवारी ने बताया कि मैने संकल्प किया था कि जब तक मुख्यमंत्री की ओर से महापंचायत का निवेदन स्वीकार कर लेते है तो उसी दिन में अपने बाल बरबड़ हनुमान के सामने मुंडन करवाऊंगा। इसलिए आज धरना स्थल पर मुंडन करवाया।