16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाऊदी बोहरा समाज ने मनाई ईद, बांटी खुशियां

शुक्रवार सुबह दाऊदी बोहरा समाज की ईद पर समाज की सभी मस्जिदों पर पढ़ी गई नमाज, मुस्लिम धर्मावलंबी की ईद आज मनेगी

2 min read
Google source verification
patrika

रतलाम। ईद ऊज जुहा का पर्व शुक्रवार को दाऊदी बोहरा समाजजनों ने मनाकर मुबारक बात के साथ खुशियां बांटी। शहर की सभी मस्जिदों पर आमील साहबों की उपस्थिति में नमाज अदा कर मुबारकबाद दी गई। सैफी मोहल्ला आमील साहब शेख मोईजभाई जमाली, बुरहानी मोहल्ला के आमील शेख ओजेफा रंगवाला, कलीमी कॉलोनी के आलीम साहब शेख गुलाम अब्बास रामपुरावाला द्वारा मस्जिदों पर सुबह ६ बजे ईद की नमाज अदा करवाई। इसके बाद घर-परिवार में एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक बाद का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

मुबारक बाद का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा

बच्चों के लिए चांदनीचौक स्थित मस्जिद परिसर में मेले का आयोजन किया गया। समाज के सलीम आरिफ में बताया कि तीनों मोहल्लों के अलावा लक्कड़पीठा, कादरी कॉलोनी, नजमपुरा, फ्रीगंज स्टेशन और न्यू बैंक कॉलोनी में भी नमाज अदा होगी। इस मौके पर सेफी मोहल्ला के सचिव शेख मुस्तफा हामिद, बुरहानी मोहल्ला के जुल्फीकार अंकलेसरिया, कलीमी कॉलोनी के सचिव मुल्ला अकबरी महूवाला भी उपस्थित थे।

चांदनचौक मस्जिद में लगा बच्चों का मेला
ईद के मुबारक मौके पर चांदनीचौक में दाऊदी बोहरा समाज की और से मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने शामिल होकर खान-पान के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों को परिवार सहित आनंद उठाया। इस मौके पर पुलिस जवान भी तैनात रहे। बच्चों ने उत्साह के साथ बलून और खेल-खिलौने भी खरीदे।

आज मुस्लिमधर्मावलंबी मनाएंगे ईद
मुस्लिम धर्मावलंबी ईद ऊज जुहा का पर्व 2 सितंबर को परम्परागत तरीके से मनाएंगे। शहर की तीनों ईदगाहों सहित समस्त मस्जिदों में भी ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। ईद की नमाज़ शहर की दोनों ईदगाहों लक्कड़पीठा व उकाला रोड पर सुबह 9 बजे अदा की जाएगी। पुरानी ईदगाह उकाला रोड पर चीफ क़ाज़ी सय्यद आसिफ अली नमाज़ अदा करवाएंगे व शहर क़ाज़ी सय्यद अहमद अली खुत्बा देंगे। नई ईदगाह पर हाफिज इस्माइल साहब ईद की नमाज़ अदा करवाएंगे।

ये भी पढ़ें

image