19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना ने लिखा-आमिर खान की लालसिंह चढ्डा हो रही रिलीज…तैयार हो भक्तों, मच गया बवाल

कंगना नई मुसीबत में फंस गईं हैं

2 min read
Google source verification
kangana.jpg

कंगना नई मुसीबत में फंस गईं हैं

रतलाम. लगता है फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे। उनकी फ़िल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप हुई है. बाक्स ऑफिस पर इसने पानी भी नहीं मांगा. करीब 85 करोड़ की लागत से बनी फ़िल्म 7 दिनों में मात्र 3 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है। इधर कंगना नई मुसीबत में फंस गईं हैं. अपने ट्विटर एकाउंट पर किए गए एक ट्वीट के कारण उनपर केस दर्ज करने की मांग की जा रही है. हालांकि मामले में बवाल मचते ही उन्होंने अपना विवादास्पद शब्द हटा दिया है।

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने 25 मई को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने आमिर खान की आगामी मूवी की चर्चा की थी। कंगना ने इसमें लिखा— आमिर खान की लालसिंह चढ्डा हो रही रिलीज...तैयार हो भक्तों! अब उनके भक्तों शब्द पर बवाल मच गया है. यहां तक कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है. शहर के एक नागरिक विपिन कुमार निगम ने इस संबंध में जिले के एसपी को आवेदन दिया है। विपिन कुमार निगम का कहना है कि कंगना रनौत ने अपने
ट्वीट में भक्तों शब्द लिखकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

उनका कहना है कि यह पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कंगना के इस ट्वीट को धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश करार दिया है. इसके साथ ही इसे भड़काउ पोस्ट भी बताया है. विपिन कुमार निगम ने मामले में एसपी से कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. आवेदनकर्ता की मांग पर एसपी ने जिले की सायबर सेल को जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस बीच ट्वीट कर परेशानी में आई अभिनेत्री कंगना ने विरोध के बाद अपना ट्वीट बदल दिया. उन्होंने भक्तों शब्द को हटाकर मित्रों कर दिया पर इससे उनकी मुसीबत कम नहीं हुई है. गौरतलब है कि आमिर खान से उनकी पुरानी अदावत रही है. यही कारण है कि उन्होंने अपने ट्वीट में 29 मई को रिलीज हो रही उनकी फ़िल्म लालसिंह चढ्डा की अपरोक्ष रूप से बहिष्कार करने की बात कही है.

कंगना का 25 मई को किया गया विवादास्पद ट्वीट
29 मई को आमिर खान की फ़िल्म लालसिंह चढ्डा रिलीज हो रही है, तैयार हो भक्तों...!