
छावनी बना ढोढर, वज्र वाहन और पुलिस की तैनाती में टूट रही 106 दुकानें
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जावरा तहसील के अंतर्गत आनेवाला ग्राम ढोढर रविवार को छावनी के रूप में तब्दिल हो गया, यहां भारी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन तैनात होने के साथ ही जेसीबी और पोखलेन मशीन से अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। इतनी अधिक संख्या में दुकानें टूटने पर कोई विवाद या हंगामा नहीं हो, इस कारण चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नजर है।
ढोढर में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चल रही है, यहां करीब 106 दुकानों को प्रशासन ने अवैध घोषित कर दिया, जिन्हें तोडऩे से पहले नोटिस दिया गया था, ताकि किसी को नुकसान नहीं हो, रविवार सुबह से पुलिस बल भारी संख्या में तैनात हो गया, इसके बाद जेसीबी और पोखलेन मशीन की सहायता से एक के बाद एक दुकानें टूटने लगी।
पहले ही खाली करवा ली थी दुकानें
वहीं मौके पर एसडीएम, एडिशनल एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। या यूं कहें कि चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। ताकि किसी प्रकार का कोई हंगामा या विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हो। प्रशासन ने पहले सभी दुकानों को खाली करवाया, अब उन्हें तोडऩे की कार्रवाई चल रही है। यह क्षेत्र जावरा के रिंगनोद थाना क्षेत्र में आता है।
जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई
रतलाम जिले के ग्राम ढोढर में 106 दुकानों के जनता कांप्लेक्स को प्रशासन ने अवैध घोषित कर दिया, इसके बाद दुकानें खाली करने के नोटिस 5 अक्टूबर को जारी कर दिए थे। जिसकी अवधि ९ अक्टूबर को समाप्त होने पर रविवार को मौके पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का अमला पहुंचा । वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार सहित वज्र वाहन व पुलिस बल मौके पर तैनात होकर अवैध निर्माण तोडऩा शुरू।
Updated on:
10 Oct 2021 03:24 pm
Published on:
10 Oct 2021 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
