शहर में न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित ओम मां आद्यशक्तिधाम, इंद्रलोक नगर, अम्बे चौक आदि स्थानों पर सम्पूर्णरात गरबारास का आयोजन हुआ। जिसमें युवतियों के अलावा पुरुषों ने जमकर गरबारास किया। मां की भक्ति में कई श्रद्धालुओं ने हाथों में खप्पर थामकर आस्था प्रकट की। जगमगाते हुए पंडाल में आतिशबाजी की गूंज और गरबारास से सम्पूर्ण माहौल मां की भक्ति में लीन होता नजर आया।