21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Water Alert-आफत की बारिश: कटी फसल में पानी-पानी

रतलाम। भादौ माह के अंतिम दिनों में शहर सहित अंचल में बदरा जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित किया हुआ है। गुरुवार को शहर में दोपहर तेज हवा के साथ 1.15 बजे जोरदार बारिश ने लोगों को यहां वहां दुकान-पेड़ों आदि का सहारा लेने को मजबूर कर दिया। धुंआधार बारिश के दौरान वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। बारिश ने किसानों के खेतों में कटी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
patrika

patrika news

बारिश से रिंगनोद, अकोली, रोला और गोंदीशंकर में तेज हवा के साथ बारिश के दौरान लोगों के मकानों की छतों से चद्दर,टीन शेड उड़कर सड़कों पर आ गए। रिंगनिया, आलनिया में फसल निकालने के दौरान बारिश बाध बन गई। किसान के खेतों में वाहन फंसने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

कहा कितनी बारिश
करीब आधे घंटे हुई वर्षा ने चहुंओर तरबतर कर दिया। दोपहर बाद शहर में आधा इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि दिन का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस उतरकर 34.2 डिग्री पर पहुंच गया। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा बाजना विकासखंड में1754 मिमी से अधिक दर्ज हो चुकी है, जबकि रतलाम शहर में 49 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

तेज़ हवा के साथ हुई बारिश से आमजन-किसान परेशान
आकाश में छाए बादल तेज हवा के साथ गुरुवार को दोपहर दो बजे जमकर बरसे। इस कारण आमजन परेशान होते नज़र आए। जहां एक ओर घने बादलों के कारण दोपहर में व्यापारियों ने अपनी दुकानों में बिजली जलाकर व्यापार करना पड़ा। लोग अपने हाथों में छाता लेकर बाजार का काम निपटा रहे थे तो दूसरी ओर किसानों के खेतों में खरीफ फसल काटने के लिए किसानों ने महंगे भाव से मजदूर लगा रखे थे, वे मजदूर बारिश शुरू होते ही खेतों से निकलकर अपने घर के लिए गिरते हुए पानी में ही चलें गए। इस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, बारिश होने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है। किसानों को दोहरी मार पड़ रही है।

कटी फसल, पानी से भरे खेत, आफत बनी बारिश
ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश होने के कारण खेतों में जल भराव की स्थिति बन गई। सोयाबीन की फसल कटाई का कार्य चल रहा है, वही बारिश से किसानों को नुकसान के साथ समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में पानी भर चुका है। सोयाबीन अंकुरित होकर सड़ने लगी है। बछौड़िया, ठीकरिया, रानीगांव, धतुरिया, झातला एवं आसपास के गांव में भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है। तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।