20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले का पीएम रूम होगा आधुनिक

रतलाम। जिले के पीएम रूम को आधुनिक रूप से निर्माण कर तैयार करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस नवीन पीएम रूम में आधुनिक फ्रीजर की सुविधा की जाएगी, जिसमें अधिक शव रखे जा सकेंगे और समयावधि भी बढ़ जाएगी। इसके साथ पोस्टमार्टम में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी आधुनिक रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika

District's PM room will be modern

बतां दे कि जिला अस्पताल का पोस्टमार्टम रूम मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा, अब अस्पताल में मृत व्यक्तियों के पोस्टमार्टम के लिए स्टॉफ के साथ ही मृतक के परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज तक दौड़ लगाना पड़ेगी। यह व्यवस्था अस्थाई रहेगी। जिला अस्पताल में पुराने हो चुके कक्ष तौड़कर नवीन आधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष का निर्माण किया जाएगा, जो संसाधन और सुविधा से युक्त होगा।

इसलिए होगा स्थानान्तरित

रिडेंसिफिकेशन योजना अन्तर्गत जिला अस्पताल में 300 बेेड का आधुनिक नवीन अस्पताल बनाया जाना है। इसके साथ ही पुराने पोस्टमार्टम रूम को तोड़कर नवीन कक्ष बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। यह कार्य मध्यप्रदेश गृहनिर्माण मंडल के माध्यम से होगा। इसकी योजना स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

यह आएगी परेशानी

- मृतक के शव को जिला अस्पताल से ले जाना पड़ेगा मेडिकल कॉलेज।
- जिला अस्पताल में मृत्यु के बाद परिजनों को करना पड़ेगी भाग दौड़।
-चिकित्सा स्टॉफ भी यहां से वहां तक लगाएगा चक्कर।

अभी यह तय नहीं

मेडिकल कॉलेज में अस्थाई रूप से जाने वाले पोस्टमार्टम कक्ष में होने वाले सारे पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज के डाक्टर करेंगे या फिर जिला अस्पताल के यह भी तय नहीं हो पाया है।

इनका कहना


पोस्टमार्टम रूम अस्थाई रूप से मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा। जिला अस्पताल में तीन सौ बिस्तर का अस्पताल और आधुनिक पीएम कक्ष बनाया जाएगा, जो सर्वसुविधा युक्त रहेगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है।
डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल रतलाम