रतलाम.
औद्योगिक पुलिस ने किसान आंदोलन को उग्र करने के मुख्य सूत्रधार कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट में मंगलवार पेश कर पुन: एक दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए कोर्ट से लिया है।
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान डेलनपुर में भड़काऊ भाषण देकर उपद्रव मचाने और शासकीय वाहन में तोडफ़ोड़ तथा पथराव कर पुलिसकर्मी को घायल करने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ सहित राजेश भरावा और भगवतीलाल पाटीदार के खिलाफ तीन प्रकरण आगजनी, शासकीय कार्य में बाधा और पुलिसकर्मी पर पथराव कर जानलेवा हमला करने में प्रकरण दर्ज हुआ था। गत दिनों डीपी धाकड़ ने कोर्ट में सरेंडर किया था। उसे पूछताछ के सोमवार को कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था। इस दौरान उससे मोबाइल जब्त कर लिया गया है। जिसके सहारे वाट्सएप पर भड़काऊ भाषण फैलाकर इलाके में आंदोलन को उग्र किया था। कोर्ट में रिमांड खत्म होने के बाद उसे मंगलवार दोपहर करीब दो बजे पेश किया गया। इस दौरान मामले में अनुसंधान शेष रहने पर पूछताछ के लिए कोर्ट से पुन: तीन दिन के रिमांड पर सौंपने की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने आरोपी युवक को एक दिन के रिमाँड पर पुन: सौंपने के आदेश दिए हैं। इस दौरान आरोपी नेता धाकड़ से मोबाइल की सिम और मेमोरी कार्ड भी जब्त किया जाएगा। जिसमें उसने भड़काऊ भाषण की रिकॉर्डिंग की थी। वहीं अन्य आरोपी और फरार साथी मुख्य आरोपी भगवतीलाल पाटीदार के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। भगवती ने ही एसआई पवन यादव के सिर पर पत्थर मारा था। जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई है।
ये था मामला
किसान आंदोलन के दौरान 4 जून को डेलनपुर में उपद्रव हुआ था। इसमें उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें दो पुलिसर्मी घायल हुए थे। वहीं तीन पुलिस वाहन जला दिए थे। पुलिस ने प्रकरण में 57 नामजद लोगों सहित 250 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसमें धाकड़ सहित 57 नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने आंदोलन के उपद्रव को लेकर तीन अलग-अलग केस दर्ज किए थे। इनमें से अब तक 38 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।