23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओह माय गॉय ! ऐसा दृश्य फिर मत दिखाना

डीपीएस बस हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब

2 min read
Google source verification
dps bus accident

रतलाम । डीपीएस स्कूल के बस हादसे में हुई हृदय विदारक मौतों ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश के पालकों की आंखों में आंसू ला दिया। जिस माता पिता ने अपने बच्चे को सजा संवारकर स्कूल के लिए भेजा था, उन्हीें बच्चों को आज अंतिम विदा देने का दृश्य जब सोशल मीडिया पर ट्रेल हुआ तो लोगों की आंखों से बरबस ही आंसू निकल पड़े। श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे शहर से लोग शहीद चौक पर पहुंचे और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देकर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने मौन रैली निकाली। परिषद के कार्यकर्ता पैलेस रोड स्थित कार्यालय से मौन जुलूस बनाकर शहर सराय स्थित मिनी इंडिया गेट (शहीद चौक) पहुंचे। यहां सभी कार्यकर्ताओं ने दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसमें बड़ी संख्या में नौ जवान और महिला शामिल थे। अभाविप के जिला सह संयोजक शुभम चौहान ने प्रशासनिक लापरवाही की आलोचना की तथा कहा यदि प्रशासन समय रहते बस मालिकों तथा स्कूली बसों के रखरखाव पर ध्यान दिया जाता तो इस तरह की दुर्घटना घटित नहीं होती। गौरतलब है कि स्कूल बसों में नियमों के अनुसार स्पीड गवर्नर सहित उच्चतम न्यायालय के तमाम निर्देशों को लागू करवाने के लिए अभाविप जिला प्रशासन को १५ दिन पहले ही चेता चुका है।


अभाविप के जिला संगठन मंत्री उपेंद्रसिंह तोमर और जिला सह संयोजक चौहान ने बताया कि मंगलवार को प्रशासन का भैसात्मक स्वरूप बनाकर उसके सामने प्रतिकात्मक रूप से बीन बजाई जाएगी। इसक ेबाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई या सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन का अगला चरण शुरू किया जाएगा। शहीद चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विकासखंड सह संयोजक कृष्णा डिंडोर, उपाध्यक्ष अनुज पोरवाल, साहिल दुग्गल, रानू पंवार, जया मंडावरा, श्वेता पंड्या, नुपूर राजपुरोहित, आशुल जैन, दर्शिन रांका, वंशिका जैन, मितेश चौपड़ा, हर्षित कांठेड़, अजय गोमे, संयम ओहरा, ऋतिक कसेरा, सत्येन्द्र सोलंकी, तुषार जैन, आनंद छाजेड़, अक्षय पिपाड़ा, अंकित प्रकासिया, लोकेन्द्र गोहर आदि कई विद्यार्थी मौजूद थे।

चालक-परिचालकों ने भी दी श्रद्धांजलि
शहीद चौक पर अभाविप के छात्र नेताओं ने शाम को मौन रैली निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद स्कूल बस चलाने वाले चालकों और परिचालकों ने भी एकत्रित होकर मौन रखते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने शहीद चौक पर कैंडल जलाई और मौन रखा।