नीमच. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों टीम ने एक बार फिर कार्रवाई की है। रतलाम जिले के जावरा-ताल रोड पर एक ट्रक से 3 किलो 56 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हेरोइन मणिपुर से मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचने वाली थी। मुखबीर से मिली सूचना के बाद बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। तस्करी के लिए जिस वाहन का उपयोग हो रहा था, उसके डेशबोर्ड में नशे के सामान का रखा हुआ था। नीमच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर जावरा, मंदसौर तथा नीमच के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो अधिकारियों की टीम बनाई। यह टीम खुफिया सूचना के मुताबिक जावरा-ताल रोड पहुंची। वहां धाकड़ चिडिया से आगे एक ट्रक को रोका। ट्रक से 6 पैकेट में रखी 3 किलो 65 ग्राम हेरोइन मिली। जिसे बरामद किया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।