
खंडवा, बुरहानपुर के निस्कासित जिलाध्यक्षों की 5 माह बाद हुई वापसी
रतलाम. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव चल रहे है। हर बार चुनाव में निर्वाचन अधिकारी यह बताते है कि कौन सा मतदान केंद्र संवेदन और अतिसंवेदनशील है। यह तय किस तरह से होता है, यहां पढ़ें पहली बार...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान भयमुक्त हो, इसके लिए शासन का हर अंग पूरी मेहनत कर रहा है। लेकिन इसकी जानकारी कम को है कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का निर्धारण कैसे होता है। आमसोच है कि जिस बूथ पर लडाई - झगड़े या बूथ कैप्चर हो सिर्फ वही बूथ पुलिस - प्रशासन की नजर में संवेदनशील होता है, जबकि ऐसा नहीं है। जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होता है, वो बूथ भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हो जाते है।
यह है तय करने का पैमाना
असल में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र तय करने का कोई एक पैमाना नहीं है। जिस बूथ पर पूर्व के चुनाव में लड़ाई हुई हो, बूथ कैप्चर का प्रयास हुआ हो, बूथ को लूटा गया हो, बूथ पर दोनों दल या अन्य के बीच विवाद के हालात बने हो, उनको संवेदनशील माना जाता है। जिस बूथ पर लड़ाई - झगड़े ने हिंसक रुप ले लिया हो, हथियार चले हो, एक या एक से अधिक व्यक्ति घायल हुए हो, उनको अतिसंवेदनशील सामान्य रुप से माना जाता है।
अब बदल गए है नियम
अब संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के लिए नियम बदल गए है। अब वे बूथ या मतदान केंद्र जहां 90 या इससे अधिक मतदान हुआ हो, उसको संवेदनशील पुलिस मान लेती है। इसके अलावा जिस बूथ या मतदान केंद्र पर 95 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ हो उस बूथ या मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील माना गया है।
इसलिए हुआ ऐसा
पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निकाय में यह माना गया है कि जिस मतदान केंद्र पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ हैं, वो स्थान गड़बड़ वाला है। हालांकि इसके लिए जो व्याख्या की गई है, उसके अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक मतदान संदेहस्पद है, इसलिए ही इनको संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माना गया है।
फैक्ट फाइल
जनपद - कुल मतदान केंद्र
आलोट 239
सैलाना - 156
बाजना 199
पिपलोदा 168
जावरा 215
रतलाम 343
कुल 1320
नियम में अधिक मतदान भी शामिल
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के लिए पूर्व के परंपरागत नियम तो है ही, इसके साथ - साथ अब अधिक मतदान होने पर भी किसी मतदान केंद्र को संवेदनशल या अतिसंवेदनशील माना जाता है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत छह विकासखंड में 168 संवेदनशील और 79 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है।
- अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम
Published on:
21 Jun 2022 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
