
ratlam news
जिला अस्पताल में नियमित व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है, केवल औपचारिकता निभाई जा रही है, पत्रिका ने 16 दिसंबर को पेज नंबर 10 पर फिर पुराने धर्रे पर लौटी व्यवस्था 'जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम को दिखाया सबकुछ नया, फिर बदले दिनÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद आईसीयू में बैठे जिम्मेदारों ने सूचि बोर्ड पर दिनांक बदलते हुए 13 के स्थान पर 16 दिसंबर कर दिया।
सूचि बोर्ड 12 दिसंबर से नहीं बदला
लेकिन इसके बाद चाय, नाश्ते पर राइट का निशान लगाने के बाद दोपहर में भोजन के बाद चाय और रात्रि भोजन मरीज को दिया के नहीं अंकित नही था। इसके अलावा वार्ड का सफाई झाडू एवं पौछा किया के नहीं पता नहीं। डॉक्टर का राउंड हुआ के नहीं पता नहीं। यह स्थिति यथावत 13 दिसंबर के चार्ट के समान है, केवल दिनांक बदल दी गई।
नियमित जानकारी भी दर्ज नहीं बोर्ड पर
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बोर्ड पर ड्यूटी चार्ट के अलावा वार्ड व्यवस्था की जानकारी बोर्ड पर जो 12 दिसंबर 2023 को अंकित की गई थी, वहीं यथावत 16 दिसंबर तक दर्ज दिखाई दे रही है, इसमें कुछ भी परिवर्तन नहीं किया गया। शनिवार शाम 12 दिसंबर और अंकित जानकारी तक नहीं बदली। यही हाल जिला अस्पताल के नीमवाला वार्ड के भी है, वहां भी सबकुछ यथावत था, कुछ भी बदला नहीं था।
Published on:
17 Dec 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
