नीमच. विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। मतदान कराने वाले दल को सामग्री का वितरण गुरुवार सुबह से होगा। इसके लिए वाहनों का अधिग्रहण कर पीजी कॉलेज में खड़ा किया है। कुल 71 सेक्टर में 128 बनाए रूट पर 5104 कर्मचारियों को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना होगी। इसके पहले कलेक्टर दिनेश जैन ने पत्रिका से खास बात में विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान के पहले तैयारियों को लेकर विस्तार से बताया। देखें खबर का Exclusive Video……..