22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश में डायनामाइट का विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के करीब एक गांव में सिंचाई के लिए जैसे ही किसान ने मोटर को चालू किया, जोरदार विस्फोट हो गया। डायनामाइट का विस्फोट किस तरह से हुआ अब पुलिस जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
Dynamite explosion near Ratlam, farmer's painful death

Dynamite explosion near Ratlam, farmer's painful death

रतलाम. मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के करीब एक गांव में सिंचाई के लिए जैसे ही किसान ने मोटर को चालू किया, जोरदार विस्फोट हो गया। इससे किसान की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद पुलिस बल पहुंचा है व मामले की जांच की जा रही है। किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

पुलिस के अनुसार रतलाम जिले के ग्राम रत्तागढख़ेड़ा में खेत पर सिंचाई करने के लिए मोटर चालू करने के दौरान डायनामाइट फटने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान का शव क्षत-विक्षत हो गया शरीर के कई टुकड़े होकर दूर-दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

यहां पर हुई है घटना

पुलिस के अनुसार घटना रतलाम मुख्यालय से 30 किमी दूर की है। ग्राम रत्तागढख़ेड़ा में सुबह खेत में सिंचाई करने गए किसान 33 वर्षीय लालसिंह पुत्र नरसिंह की डायनामाइट के टोटे फटने से मौत हो गए। लालसिंह ने मंगलवार सुबह खेत पर मोटर चालू करने के लिए स्टाटर चालू किया था। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ व उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जहां पर यह घटना हुई वहां पर एक बड़ा गड्डा हो गयाा है। माना जा रहा है कि किसी ने जमीन खोदने में लगाए जाने वाले टोटे सिंचाई की मोटर के स्टाटर के नीचे लगा दिए थे। टोटे किसने लगाए, पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

IMAGE CREDIT: patrika

पूर्व में भी पहले भी हो चुकी है घटना

इसी गांव में पहले भी इस प्रकार कुएं को गहरा करने में उपयोग किए जाने वाले डायनामाइट टोटे के फटने से पूर्व सरपंच बाल-बाल बचे थे। यह घटना मंगलवार को हुई घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही हुई थी। पूर्व सरपंच भंवरलाल डोडिया ने अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए मोटर चालू की ही थी। तब टोटे फट गए, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हुए थे।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश


जहां यह घटना हुई वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या करने के उद्देश्य से घटना की गई है। इससे ग्रामीणों में नाराजी है। ग्रामीणों ने अब चेतावनी दी है कि जल्द ही डायनामाइट टोटे लगाने वालों को नही पकड़ा तो प्रदर्शन किया जाएगा।

IMAGE CREDIT: patrika

बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग