नीमच। जिले के 8 गांवों के 2 दर्जन से ज्यादा किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि हमेरिया तालाब से पानी नहर की बजाय नाले में बहाया जा रहा है। जो व्यर्थ हो रहा है। इसे रोका जाए। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। इसके पहले कुछ देर तक धरना भी दिया। मंगलवार को गांव केलुखेड़ा, बामनिया, भंवरासा, रातडिय़ा, चम्पी, अरनिया मानगिर, भाटखेड़ा सहित कालीकोटड़ी के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव हमेरिया में बने तालाब से हर साल नहर में दो बार पानी छोड़ा जाता है, लेकिन इस साल जल संसाधन विभाग के अधिकारी पानी नहर के बजाए को नाले में छोड़ रहे है। इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है। पहले ही तालाब में पानी की कमी है, फिर भी अधिकारी मनमर्जी से पानी को नियमों के विपरित जाकर काम कर रहे है।