22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजिये और झांकी साथ निकले, दोहराया नवाब के समय का इतिहास

ताजिये और झांकी साथ निकले, दोहराया नवाब के समय का इतिहास

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Sep 21, 2018

patika

ताजिये और झांकी साथ निकले, दोहराया नवाब के समय का इतिहास

रतलाम। मोहर्रम माह के चलते जावरा में ताजिये निकाले जा रहे हैं। गुरुवार की रात इमाम बाड़े से बाहर लाए गए ताजिये जो रात 3 बजे निकाले गए। वहीं रातभर जावरा में झिलमिलाती झांकियां निकाली गई जिसे लोग रातभर निहारते रहे। दोनों पर्व पर दो वर्ग के लोगों ने चल समारोह का मिलजुल कर आनंद उठाया। यह इतिहास जावरा में सालों बाद फिर से दोहराया गया।

बताया जाता है कि कई साल पहले इसी तरह एक ही दिन दोनों पर्व आने पर जावरा के नवाब ने पहले डोल निकालने का निर्णय लिया था और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की थी। उसी इतिहास को फिर से दोहराया गया है।

डोल ग्यारस के अवसर पर झिलमिल विद्युत रोशनी के जगमगाती झांकियों का कारवां निकला, जिसे देखने शहर के साथ समीपस्थ ग्रामों के रहवासी उमड़ पड़े। साथ चल रहे अखाड़ों के कलाकारों ने रोमांच भरे करतब दिखाए। संस्थाओं ने झांकिओं के प्रमुख व अखाडों का सम्मान किया प्रशासन पूरी रात व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अर्लट रहा डोल ग्यारस व हाट बजार की वजह से सोमवार को दिनभर बजारों में चहल पहल रही। रात दस वजह पश्चात पुल स्थित महादेव मदिंर पर झाकिया पहुचने के बाद पूजा अर्चना संम्पन्न हुई।

झांकियों में बिराजीत लड्डु गोपाल की पूजा अर्चना के साथ ही प्रारंभ हुआ झांकियों का कारंवा, जो नगर के पूल बाजार से प्रारंभ होकर अलसूबह महादेव मंदिर पहुचा। जहां पवनपुत्र व्यामशाला व वालमिकी व्यामशाला के उस्तादों ने कलाबाजी का प्रदर्शन किया। मदिंर से झाकियां गंतव्य स्थान पर लौट गई। नगर के घंटाघर चौराहे पर झांकियों तथा समिति अध्यक्षों तथा उस्तादों का साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। उत्कृष्ट झांकियां चुनी गई, जिनमें प्रथम तीन झांकियों के अध्यक्षों का सम्मान किया व उपहार स्वरूप मोमेन्टों भी भेंट किए।

दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत जावरा चौपाटी स्थित गांधी उद्यान में ज्वाला श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा मनाए जा रहे गणेशोत्सव के तहत चौपाटी के राजा के दरबार में पांच साल तक के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, अजीत चत्तर, संजय भाटी, अजय भाटी, प्रकाश छाजेड़, अध्यक्ष गोपाल सेठिया, सुरेन्द्र सोनी, निलेश मेहता, रविराज हेमावत, चंदनसिंह यादव, प्रदीपसिंह झाला शामिल रहे। वहीं तिलक नगर स्थित विनायक गुप के पांडाल में भी महाआरती का आयोजन हुआ। सोमवारियां स्थित गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया।

गांव लुहारी के अटल चौराहे पर गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा बडावदा मण्डल उपाध्यक्ष दिलीप राठौड के द्वारा गणेशजी की महाआरती उतारी गई। इस मौके पर पूर्व सरपच बाबुलाल डांगी, उपसरपच मनोहर चौहान, बृजलाल सरगर, दिनेश चौहान, सतोश खारोल, धर्मेन्द चौहान, कमालाशंकर बारौट, समरथ नागर सहित ग्रामीण उपस्थित थे। गणेश पुजा मे आरती का गायन पं.रघुवीरदास बैरागी द्वारा किया गया। आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

आलोट कारगिल चौराहे पर स्थित श्री चिन्ताहरण गणेश मंदिर पर बुधवार को एबीवीपी ने 56 पकवानों का भोग लगाकर 108 दीपों से महाआरती की गई। पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर अनंत चौदस को यहां सुबह हवन-पूजन, पूर्णाहुति, महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरित की जाएगी। इसी कड़ी में पुरानी तहसील रोड पर गणेश उत्सव समिति व्दारा मनाए जा रहे उत्सव में कैलाश गुप्ता परिवार ने महाआरती व महाप्रसादी का लाभ लिया।