
vidoe@trainfire : इंदौर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग-देखें वीडियो
रतलाम. रतलाम से इन्दौर जाने वाली डेमू ट्रेन में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई है, आग के कारण ट्रेन के दो कोच जलकर खाक हो गए हैं, भीषण आग देखकर हर कोई दंग रह गया, लेकिन अच्छी बात यह है कि ट्रेन में आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से नीचे उतर गए थे,
जानकारी के अनुसार हादसा रतलाम से 30 किलोमीटर दूर प्रीतमनगर में उस समय हुआ है। जब ट्रेन रतलाम से सुबह 6.30 बजे निकलकर इंदौर जा रही थी। बताया जाता हैं कि हादसा होते ही यात्रियों ने ट्रेन से कूद-कूद कर अपनी जान बचाई और खेतों की तरफ दौड़ गए। ट्रेन में आग लगने के आधा घंटे बाद तक राहत और बचाव दल नहीं पहुंचा।
सभी यात्री सुरक्षित
रेलवे की तरफ से जारी बयान के अनुसार गाड़ी संख्या 09390 रतलाम-डॉ आंबेडकर नगर में प्रीतमनगर फ्लैग स्टेशन पर सुबह आग लग गई। 7.19 पर फायर ब्रिगेड को कॉल किया। नोगवा और रुनिजा से फायर ब्रिगेड 750 पर पहुंची। सभी यात्री सुरक्षित है।
Updated on:
23 Apr 2023 11:14 am
Published on:
23 Apr 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
