
#Ratlam मंदिर में पूजा के टर्न को लेकर दो पक्षों में मारपीट,#Ratlam मंदिर में पूजा के टर्न को लेकर दो पक्षों में मारपीट,#Ratlam मंदिर में पूजा के टर्न को लेकर दो पक्षों में मारपीट
रतलाम. प्राचीन धर्मस्थल गढख़ंखई माताजी मंदिर मेें पूजा के टर्न (वारे) को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंचने के बाद पुलिस के पास पहुंच गया। शिवगढ़ पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों के तीन लोगों पर प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की है।
ये हैं दो पक्ष
पक्ष एक
मंदिर में इस समय पूजा कर रहे पुजारी राजेश शर्मा व उनके भाई दिनेश शर्मा व राजेश शर्मा के भानजे लवेश शर्मा हैं। इनका इस समय मंदिर में पूजा करने का टर्न चल रहा है।
पक्ष दो
दूसरे पक्ष गजेंद्र शर्मा, रवींद्र शर्मा एवं मशरू पारगी हैं। इस पक्ष का दावा है कि चार माह का राजेश शर्मा की पूजा का टर्न पूरा होने के बाद 26 जनवरी से इनका टर्न शुरू हो रहा।
यह है मामला
गढख़ंखाई माताजी मन्दिर पुजारियों के बीच 26 जनवरी के दिन उस समय मारपीट हो गई जब दूसरा पक्ष यहां पूजा करने के लिए पहुंचा। इनका कहना था कि पुस्तैनी पूजा चली आ रही है। दोनों पक्षों का दावा है कि पूर्वजों के समय से ही यहां एक ही परिवार था। बाद में भाइयों की संतानें होने से सालभर की पूजा के समय में बंटवारा हो गया। तत्कालीन प्रशासक ने चार-चार माह का मौखिक आदेश दिया था। इस पर अब गजेंद्र शर्मा और उनके परिवार की पूजा का वारा होने की बात की है।
दो साल से चल रहा है विवाद
्शासकीय मन्दिर गढख़ंखाई माताजी मन्दिर पुजारियों का विवाद दो वर्ष से चल रहा है। इनके बीच कोर्ट में भी इसे लेकर केस चल रहा है। यह पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में है। शिवगढ़ थाना प्रभारी लीला सोलंकी के अनुसार दो दिन पहले भी राजेश शर्मा ने थाने पर आवेदन दिया था। इस पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया था कि आपसी सहमति से मामला सुलझा ले। 26 जनवरी को दोनों के बीच मारपीट होने से दोनों पक्षों के तीन लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
Published on:
28 Jan 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
