2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी सुरक्षा कंपनी चलाने वाले संचालक पर केस दर्ज

- माणक चौक थाना पुलिस ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jul 30, 2017

Filed on the operator running fake security compan

Filed on the operator running fake security company


रतलाम
माणक चौक पुलिस ने बिना लाइसेंस के फर्जी सुरक्षा कंपनी चलाने के मामले में शिकायत जांच के बाद कंपनी के संचालक निशांत गौड के खिलाफ निजी सुरक्षा अधिकरण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि धानमंडी निवासी लालचंद राठौर ने फर्जी सिक्युरिटी कंपनी चलाने की एसपी को शिकायत दी थी। जांच के बाद पता चला है कि त्रिपोलिया गेट स्थित शराब की दुकान, बरबड रोड स्थित शराब की दुकान और बालाजी सेंट्रल होटल में लगे गार्ड जीएसएस कंपनी है। जिनका मालिक मिड टाउन निवासी निशांत गौड है। जिसके पास न तो कोई सिक्युरिटी कंपनी एक्ट का लाइसेंस है और ट्रेनी गार्ड है। वह घर से ही काम करता है। पुलिस के बुलाने पर वह श्रम विभाग से जारी प्रमाण पत्र लेकर आया था, जो कि लेबर कॉन्ट्रेक्टर का था। वह इसी दौरान वहीं दिखाकर निकल गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 419 व 4/20 निजी सुरक्षा अधिकरण अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।