रतलाम।
माणक चौक पुलिस ने बिना लाइसेंस के फर्जी सुरक्षा कंपनी चलाने के मामले में शिकायत जांच के बाद कंपनी के संचालक निशांत गौड के खिलाफ निजी सुरक्षा अधिकरण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि धानमंडी निवासी लालचंद राठौर ने फर्जी सिक्युरिटी कंपनी चलाने की एसपी को शिकायत दी थी। जांच के बाद पता चला है कि त्रिपोलिया गेट स्थित शराब की दुकान, बरबड रोड स्थित शराब की दुकान और बालाजी सेंट्रल होटल में लगे गार्ड जीएसएस कंपनी है। जिनका मालिक मिड टाउन निवासी निशांत गौड है। जिसके पास न तो कोई सिक्युरिटी कंपनी एक्ट का लाइसेंस है और ट्रेनी गार्ड है। वह घर से ही काम करता है। पुलिस के बुलाने पर वह श्रम विभाग से जारी प्रमाण पत्र लेकर आया था, जो कि लेबर कॉन्ट्रेक्टर का था। वह इसी दौरान वहीं दिखाकर निकल गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 419 व 4/20 निजी सुरक्षा अधिकरण अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।