
बिजली के तारों से घांस से भरी ट्राली में लगी आग
रतलाम।
रावटी कस्बे के माली मोहल्ला में बिजली के तारों के नीचे से गुजर रहे घांस से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में घांस के तारों से टकरा जाने से घांस में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चालक छगन ने हिम्मत से काम लेते हुए आग लगी ट्रैक्टर-ट्राली को करीब सौ मीटर दूर स्थित पानी की तलैया के मैदान पर ले गया और मैदान में जलता भूसा खाली कर दिया। चालक की हिम्मत से बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक छगन किसी गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में घांस भरकर रावटी होते हुए ग्राम सिंगत जा रहा था। रावटी के माली मोहल्ला से गुजरते समय रविवार शाम करीब छह बजे सड़क किनारे झूलते बिजली तारों से शार्ट सर्किट हुआ और घांस ने आग पकड़ ली। देखते-देखते ऊंची-ऊंची लपटे निकलने लगी। आबादी क्षेत्र होने से कुछ ही देर में घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोग बुझाने का प्रयास करने लगे। कुछ लोगों ने चालक को ट्रैक्टर-ट्राली पास में पानी की खाल में ले जाने के लिए कहा। चालक ने देर नहीं की और ट्रैक्टर-ट्राली को तलैया के पास खुले मैदान में ले जाकर जलती घांस को खाली कर दिया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
Published on:
15 Nov 2021 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
