
File Image
रतलाम। रेल मंडल में SATERDAY को कोटा नागदा के बीच डाउन लाइन पर हुए पांच घंटे के इंजीनियरिंग ब्लॉक के चलते एक ट्रेन निरस्त कर दी गई है, जबकि चार ट्रेन अपने तय समय से काफी देरी चल रही है। शुक्रवार को भी कोटा - नागदा के बीच अपलाइन पर ब्लॉक रहने से ट्रेन निरस्त रही थी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोटा नागदा कोटा के मध्य शुक्रवार सुबह अप लाइन पर 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पांच घंटे का मेगा ब्लॉक इंजीनियरिंग विभाग ने लिया। इसके चलते ट्रेन नंबर 59835 कोटा - बड़ोदरा को निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा ट्रेन नंबर 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस 4.15 घंटे देरी से, 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 3.10 घंटे देरी से, गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस 1.45 घंटे देरी से व ट्रेन नंबर 69155 रतलाम मथुरा मेमू 1 घंटे देरी से चली। इन ट्रेन को कोटा से नागदा के बीच अलग - अलग स्टेशन पर रोका गया।
आज भी होगा ब्लॉक
नागदा कोटा के बीच शनिवार को भी सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक डाउन लाइन पर पांच घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते ट्रेन नंबर 59831 वडोदरा कोटा पैसेंजर निरस्त रहेगी। इसके साथ ही कोटा मंडल पर गाड़ी संख्या 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस 4.15 घंटे देरी से, 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 3.10 घंटे देरी से, गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस 1.45 घंटे देरी से व ट्रेन नंबर 69155 रतलाम मथुरा मेमू 1 घंटे देरी से चलेगी।
यात्रियों की परेशानी
रेलवे के ब्लॉक से कई यात्रियों को परेशानी हो रही है। अचानक ट्रेन निरस्त होने से प्लेटफॉर्म गए यात्रियों को घर आना पड़ा। इसके अलावा यात्री ट्रेन को एक से तीन घंटे तक देरी से चलाने की वजह से भी यात्री परेशान हो रहे है। रतलाम का प्लेटफार्म चारों तरफ से खुला होने की वजह से भी यात्री हवा के चलते परेशान है।
Published on:
21 Dec 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
