21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज मनेगा क्षमापणा पर्व

रतलाम। पर्वाधिराज पर्युषण अन्तर्गत आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज की निश्रा में मंगलवार को सवत्सरी का पर्व मना, सैलाना वालों की हवेली मोहन टाकीज में महापर्व के आठवे दिन श्रीबारसा सूत्र ग्रंथ का वाचन किया। इसके बाद दोपहर में संवत्सरी प्रतिक्रमण किया। बुधवार को क्षमापणा पर्व मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

patrika news

आचार्यश्री ने ग्रंथ वाचन के दौरान बताया कि जब भी कोई मंत्र पड़ा जाए, तो भले ही वह हमे समझ में नहीं आए फिर भी उसे ध्यान से अवश्य सुनना चाहिए, क्योकि मंत्र का अपना प्रभाव होता है। दोपहर में आचार्यश्री की निश्रा में प्रतिक्रमण कर श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी आलोचना की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को क्षमापणा की।

तपस्वियों का सामूहिक पारणा
श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय एवं श्री ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में 20 सितंबर को सैलाना वालों की हवेली मोहन टाकीज में तपस्वियों का सामूहिक पारणा का आयोजन होगा। आचार्यश्री की निश्रा एवं प्रेरणा से जिन तपस्वियों की पर्युषण पर्व में अ_ाई, नागकेतु तेला, तीसरे राउंड वाले पाया, 64 प्रहरी पोषध एवं अ_ाई से अधिक की तपस्या चल रही है।

सामूहिक पारणा सुबह 7.30 बजे से
उन सभी का सामूहिक पारणा सुबह 7.30 बजे से होगा। इसके लाभार्थी मनाली संस्कार सिपाणी के अ_ाई निमित्त देवेन्द्रकुमार नाथूलालजी सिपाणी परिवार रहेगा। मंगलवार को हुए प्रवचन और प्रतिक्रमण में बड़ी संख्या में श्री संघ के पदाधिकारी एवं श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।