12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Ratlam: मस्जिदों के बाहर उड़ रही ईत्र की महक, नमाजियों से आबाद इबादतगाह, Video

रतलाम। मुस्लिम व दाऊदी बोहरा समाज के धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान चल रहा है। समाज की हर शख्स खुदा की ईबादत कर रहा है। इस दौरान शहर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के समय काफी चहल पहल रहती है, तो मस्जिदों के सामने लगी दुकानों पर आकर्षक टोपिया और महकता इत्र आकर्षित कर रहे है। इबादतगाह नमाजियों से आबाद हो रहे हैं।

Google source verification

ईद को लेकर नवीन वस्त्रों की सिलाई में दर्जी व्यस्त नजर आ रहे हैं। हाट की चौकी मस्जिद के सामने अब्दुल रहमान की दुकानों पर गुलाब, मोगरा, केवड़ा, सुल्तान, चमेली, ब्लेक ब्ल्यू, फितरत आदि कई प्रकार के ईत्र सजे हुए हैै, जैसी पसंद वैसे भाव है। इसके अलावा सादी, जाली वाली, नगवाली आदि कलर में टोपी है, जो 100 से 120 रुपए तक की कीमत में है।

मार्च के अंतिम दिन सर्व समाज के नाम

मार्च माह के अंत में तीन धर्म सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपनी-अपनी परम्परानुसार व्रत-त्योहार मनाते इस दौरान मंदिर, मस्जिद और चर्चो में विशेष आयोजन होंगे। 24 मार्च को होलिका दहन होगा, 25 को धुलेंडी मनाई जाएगी। दाऊदी बोहरा-मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान चल रहा है, माह के अंत में ईद मनाएगा। 29 मार्च को ईसाई समाजजन गुडफ्राइडे और 30 मार्च को ईस्टर सटरडे और 31 को इस्टर डे मनाया जाएगा।

होली: मैजिक बलून, सजे होली सिलेंडर


रंगों का पर्व होली भी नजदीक हैै, इस माह की 24 तारीख की रात को परम्परानुसार होलिका दहन किया जाएगा। दूसरे दिन धुलेंडी का पर्व मनाया जाएगा, 30 मार्च को रंगपंचमी से पूरा शहर सराबोर होगा, मार्केट में रंग बिरंगे रंगों के साथ आकर्षक पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। सामाजिक स्तर पर मंदिरों पर शहर में फागोत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो जाएगा, जो होलिका दहन पर समाप्त होगा। माणकचौक व्यापारी सिद्धार्थ पोखरना ने बताया कि छह हर्बल कलर के साथ मैजिक बलून, होली सिलेंडर, कलरकेप, कलर पायरो के साथ बच्चें टैंक पसंद करते हैं। 15 से अधिक प्रकार की पिचकारियां और गन आई हुई है।


29 को गुडफ्राइडे, सात वचन का होगा वाचन


ईसाई समाज की ओर से २९ मार्च को गुडफ्राइडे मनाया जाएगा, जबकि ३० मार्च को ईस्टर सटरडे रहेगा। 31 मार्च को इस्टर डे के रूप में मनेगा। इस दिन ईसाई समाजजन चर्चों में पहुंचकर विशेष आराधना करेंगे। सैलाना बस स्टैंड फस्र्ट चर्च के फादर सेमसन दास ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 से 3 बजे चर्च लगेगा, जिसमें प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस से सात वचन कहे थे, उनका वाचन किया जाएगा। इस एक मुख्य वक्ता भी अपने विचार रखते हुए मानव जाति के लिए प्रार्थना करते हुए सात वचनों के अर्थ को समझाते है। इस्टर डे तीसरे दिन जब प्रभु यीशु मसीही जी उठे थे उस दिन को पुर्नउत्थान के रूप में मनाया जाएगा।