2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, पति ने देखा तो मारकर 30 किमी दूर फेंक आया लाश

प्रेमिका के चक्कर में हुई युवक की हत्या, प्रेमिका के पति ने दराते से गला रेतकर वारदात को दिया था अंजाम..

2 min read
Google source verification
ratlam.jpg

रतलाम. रतलाम के रावटी में धोलावाड़-उमर रोड पर दो दिन पहले हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध होना सामने आया है। घटना के दिन मृतक युवक आरोपी की पत्नी से मिलने के लिए आया था और दोनों को आरोपी पति ने देख लिया था। जिसके बाद आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी और फिर उसकी लाश को घटनास्थल से 25-30 किमी. दूर डैम के पास ले जाकर रोड पर फेंक दिया था।

रोड पर मिली थी खून से लथपथ लाश
एसपी गौरव तिवारी ने हत्या की इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 29 नवंबर की दोपहर को धोलावड़ डेम के पास रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश होने की सूचना मिली थी। युवक की हत्या कर सिर व आधे शरीर को प्लास्टिक के बोरे में भर कर फेंका गया था और उसके ऊपर बाइक भी डाली गई थी। जांच करने पर पता चला कि मृतक का गला रेत कर तथा गुप्तांगों को चोंटें पहुंचाकर हत्या की गई थी। बाइक से मृतक की पहचान बाजना थाने के पाड़ल्या जोतपुरा निवासी बालचंद्र पिता भीलजी डोडियार उम्र 26 साल के तौर पर हुई थी।

ये भी पढ़ें- शादी के बीच गर्लफ्रैंड से कर रहा था गुफ्तगू...तभी आ गए घरवाले


प्रेमिका का पति निकला कातिल
मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि मृतक बालचंद्र के एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस बिंदू पर जांच की गई तो जल्द ही वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक बालचंद्र 28 नवंबर की रात प्रेमिका से बात होने के बाद उससे मिलने के लिए भूरीघाटी बाजना गांव गया था। जहां बालचंद्र व प्रेमिका को मिलते हुए प्रेमिका के पति राजेश मईडा ने देख लिया था। पत्नी को बालचंद्र के साथ देखकर आरोपी राजेश इस कदर नाराज था कि उसने अपने एक दोस्त विकास के साथ मिलकर पहले तो बालचंद्र के गुप्तांग पर चोट पहुंचाकर उसे घायल किया और फिर खेत में ले जाकर दराते से उसका गला काट दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ने बालचंद्र की लाश को सिर तरफ से प्लास्टिक की बोरी में भरा और 25-30 किमी. दूर ले जाकर धोलावाड़ डेम के पास सड़क किनारे फेंक दिया था। आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को तोड़कर नष्ट कर दिया था।

देखें वीडियो- शादी की खुशी में जमकर नाचा दूल्हा