रतलाम। प्रदेश सरकार का आनंदम् सप्ताह एवं विश्व समाजसेवा दिवस के उपलक्ष में शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाजसेवा समिति ने कॉलेज में नेकी का कमरा शुरू किया है। इसकी शुरुआत मकर संक्रांति के दिन प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके कटारे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। नेकी का कमरा शुरू होने के बाद छात्राएं व स्टाफ अपनी कोई भी वस्तु जैसे पुस्तकें, कपड़े, पत्रिकाएं आदि यहां रख सकते हैं। जिस विद्यार्थी को भी जरूरत हो वे यहां से इन्हें लेकर उपयोग कर सकते हैं। डॉ. कटारे ने कहा कि यह कार्य जो नेकी के लिए है छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होगा एवं उन्हें समाजसेवा के लिए प्रेरित करेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा पूजा व्यास, निदा खान, पूजा शर्मा, डॉली व्यास, राजनंदिनी सोनी, सृष्टि परिहार एवं अन्य छात्राओं ने इस कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. अनामिका सारस्वत, प्रो. निलोफर खामोशी, प्रो. सुषमा कटारे, डॉ. बी. वर्षा, प्रो. वीके जैन, डॉ. मीना सिसौदिया, प्रो. उषा राणावत, डॉ. राजश्री शाह, डॉ. प्रीति जोशी, डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. संध्या सक्सेना, प्रो. प्रिशिला अन्द्रेयस, डॉ. अलका कुलश्रेष्ठ, डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. नीरज राव एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सारस्वत ने किया व आभार प्रो. खामोशी ने माना।