1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

अनंत चतुर्दशी VIDEO: 90 फीट की क्रेन पर प्रतापगढ़ की बालिकाएं करेंगी मलखम्ब

रतलाम। अनंत चतुर्दशी की रात शहर में अखाड़ों के साथ झांकियों का कारवा निकलेगा। करीब दो दर्जन अखाड़ा व्यायामशालाओं में शामिल हजारों पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। देशभक्ति और धार्मिक थींम पर तैयार की गई झांकियां भी लोगों को आकर्षित करती नजर आएगी।

Google source verification

आरोग्य हिंद व्यायाम शाला के स्व ईश्वरसिंह सोलंकी दादा भाई कि स्मृति मेंं अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसमं शस्त्र कला मलखंम 90 फीट की क्रेन पर प्रतापगढ़ की बालक-बालिकाओं की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही झांकी जिसमें श्रीराम का भव्य मंदिर राम दरबार चंद्रयान व भारत माता अपना आशिर्वाद देते हुए और 12 कलाकार जो अपनी अलग अलग कला का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

झांकी अखाड़े का ले आनंद
अखाड़े के संरक्षक रामबाबू शर्मा, अध्यक्ष शक्तिसिंह सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र व्यास, एमआईसी सदस्य सचिव दीपेश ओझा, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राठौड़, समिति सदस्य थावर पहलवान, रंजीत बापू,. अजीत सिंह सोलंकी, देवकरण जवालिया, रमेश प्रजापत, लाखन सिंह, अनूप राव, दीपक सेन राजा मिश्रा आदि नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बडी़ संख्या में पहुंचकर अखाड़े और झांकी का आनंद ले।

निकलेगी प्रमुख झांकियां
– चंद्रयान-थ्री, राम दरबार- आरोग्य हिन्द व्यायामशाला
– रावण की सभा में अंगद का पैर- राधाकृष्ण व्यायामशाला
-श्रीराम सेतू, बाबा रामदेवजी – जवाहर व्यायामशाला
– श्रीकृष्ण देंगे अर्जुन को उपदेश- अनंत नारायण मंदिर
– सभा में द्रोपदी का चीर हरण- आदर्श आर्य युवक हिन्द
– मां कालिका के शुम्भ निशुम्भ का वध-आजाद क्लब

बालिका पहलवानों में भी क्रेज
अखाड़ों में इस साल बालिकाएं भी हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए नजर आएंगी। प्रमुख रूप से शस्त्रकला का प्रदर्शन और फिर मलखम्ब प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अधिकांश अखाड़ों के साथ बालिकाएं शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। आरोग्य हिन्द व्यायामशाला में प्रतापगढ़-जयपुर की ३५ बालिकाएं ९० फीट क्रेन पर मलखम्ब करेंगी। पवन पुत्र व्यायामशाला 40 के करीब लड़कियां शामिल रहेंगी। अखाड़े के अन्तर्गत पहलवान चंद्रयान थींम पर करतब दिखाकर देशभक्ति की अलख जगाते नजर आएंगे।

श्रीकृष्ण देंगे अर्जुन को उपदेश
श्रीअनंत नारायण मंदिर कोठारीवास के सचिव सुरेश भाटी ने बताया कि इस साल मंदिर से श्रीकृष्ण की ओर से अर्जुन को उपदेश देते हुई झांकी निकाली जाएगी। शहर में कन्हैयालाल बोका और कार्तिक पेंटर माली दो-दो झांकी के निर्माण में पिछले कई दिनों से लगे हुए है। अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों के साथ अखाड़ों के कलाकार भी दिनरात तैयारी में लगे हुए। इस साल शहर में एक दर्जन से अधिक झिलमिलाती झांकियों का कारवां पूरी रात झिलमिलाता नजर आएगा। हजारों लोग रतजगा कर झांकी निहारने के साथ ही सैकड़ों युवक-युवति पहलवान अपनी कला अद्भूत कला का प्रदर्शन करेंगे।