30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : रेलवे ने तीन नई ट्रेन चलाने की घोषणा की

त्योहार पर रेलवे चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेन, बांद्रा से मऊ,सूबेदारगंज सहित अन्य चलेगी

2 min read
Google source verification
Good news: Railways announced to run three new trains

Good news: Railways announced to run three new trains

रतलाम. रेलवे ने कोरोना काल से बाहर आते हुए तीन नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके बाद इन ट्रेन को चलाने की घोषणा करते हुए टाइम टेबल को जारी आम यात्रियों के लिए जारी कर दिया है। दीपावली त्योहार के पूर्व उत्तर भारतीय यात्रियों को लाभ देने के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बांद्रा मऊ, बांद्रा सुबेदारगंज व सूरत सुबेदारगंज के बीच चलेगी। तीनों ट्रेन रतलाम में ठहराव करेगी।

बांद्रा मऊ बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन


ट्रेन नंबर 09313 बांद्रा मऊ आगामी 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक व ट्रेन नंबर 09314 मऊ बांद्रा 28 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी। मंगलवार रात 10.15 बजे बांद्रा से रवाना होकर ट्रेन बुधवार सुबह 8.35 बजे रतलाम आएगी व गुरुवार सुबह 9 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में मऊ से ट्रेन गुरुवार की शाम को 7 बजे चलेगी व रतलाम शुक्रवार शाम 6.10 बजे आकर बांद्रा शनिवार तड़के 4.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन का ट्रेन का गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडोनसिटी, बयाना आदि स्थान पर ठहराव दिया गया है।

सूरत सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन


ट्रेन नंबर 09117 सूरत सूबेदारगंज 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को व ट्रेन नंबर 09118 सुबेदारगंज सूरत 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। सूरत से ट्रेन सुबह 6 बजे चलेगी व दोपहर 12.30 बजे रतलाम आएगी। सूबेदारगंज ट्रेन शनिवार सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सूबेदारगंज से शनिवार को सुबह 11.10 बजे चलेगी व रतलाम रविवार सुबह 6 बजे आएगी। सूरत यह ट्रेन रविवार दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का गोधरा, दाहोद, नागदा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडोनसिटी, बयाना आदि स्थान पर ठहराव दिया गया है।

बांद्रा सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन


बांद्रा से सूबेदारगंज के लिए साप्ताहिक ट्रेन नंबर 09191 आगामी 27 अक्टूबर से 24 नवंबर प्रत्येक बुधवार को व सूबेदारगंज से ट्रेन नंबर 09112 को 29 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जाएगा। बांद्रा से टे्रन शाम 7.25 बजे चलेगी व रतलाम सुबह 5.25 बजे आएगी। सूबेदारगंज यह ट्रेन गुरुवार रात 10.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में सूबेदारगंज से ट्रेन शुक्रवार सुबह 6 बजे चलेगी व रतलाम रात 11.20 होते हुए शनिवार सुबह 11.55 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन का गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर आदि स्थान पर ठहराव दिया गया है।