20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

impact of news-मंडी में किसान शेड से हटवाया व्यापारियों का जमा माल

रतलाम। किसानों की उपज नीलामी नहीं हुई, मंडी सचिव के निर्देश पर अवकाश घोषित कर किसान शेडों पर जमा व्यापारियों का माल सख्ती से हटवाया गया, ताकि किसानों की उपज बारिश के दौरान गिली नहीं हो, व्यापारी भी पूरे दिन में शेड से माल हटाते नजर आए।

2 min read
Google source verification
patrika

ratlam news

राजस्थान रोड़ पर स्थित सुखेड़ा उपमंडी में जावरा मंडी सचिव की ओर से व्यापारियों की मांग पर शनिवार एक दिन का अवकाश घोषित करते हुए किसानों के टीन शेड पर व्यापारियों का जमा माल हटवाया गया। सुखेडा उपमंडी प्रभारी सुशील रावतिया व कर्मचारी धर्मेन्द्र की उपस्थित रहकर टीन शेड पर व्यापारियों की ओर से खरीदे गए माल को हटाने के लिए पहल करते हुए हटाया गया। व्यापारियों को अपना माल हटाने के बाद दोबारा टीन शेड पर नहीं रखने की हिदायत दी।

बारिश में भिग गई थी किसानों की उपज


सुखेडा उपमंडी प्रांगण पर वर्तमान में एक ही टीन शेड बना हुआ है, जिस पर भी व्यापारियों ने खरीदा हुआ माल रखकर कब्जा कर लिया था, इस कारण किसानों की उपज की नीलामी खुले आकाश के निचे मैदान पर की जा रही थी, किन्तु शुक्रवार को बारिश शुरू हो जाने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिस को लेकर पत्रिका ने 2 दिसम्बर को"किसान शेड होने के बाद भी खुले मैदान पर उपज की करवा रहे नीलामी" शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था, जिस पर सुखेड़ा उपमंडी प्रभारी रावतिया स्वयं आए व शनिवार को उपमंडी में अवकाश घोषित कर टीन शेड पर व्यापारियों की ओर से खरीदा हुआ माल को स्वयं खड़े रहकर हटवाया।

टीन शेड पर माल पड़े होने से होते रहते है विवाद


सुखेड़ा उपमंडी में व्यापारियों के माल को किसानों के लिए बनाए गए टीन शेड पर रखें होने से कई बार नीलामी के दौरान किसानों व्यापारियों में विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती थी, आज उपमंडी में अवकाश के बाद रविवार को अवकाश होने के साथ अब सोमवार को उपमंडी शुरू होगी। उपमंडी प्रभारी रावतिया ने बताया कि व्यापारियों का टीन शेड पर बचा हुआ माल रविवार को भी हटाया जाएगा। सोमवार को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, समय पर किसानों के उपज नीलामी शुरू किया जाएगा।