
पुलिस ने शहर में निकाली ऑटो रिक्शा की रैली
रतलाम। (जावरा) शहर में पिछले सात दिनों से चल रहे यातायात सप्ताह का औपचारिक समापन रविवार को हुआ। इसके तहत ऑटो मिनीडोर की रैली निकालकर शहर के नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
यातायात प्रभारी सुमित्रा सोलंकी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर शहर में सात दिवसीय यातायात सप्ताह का आयोजन किया था, जिसमें तहत शहर के दोपहिया वाहन चालकों को यलो कार्ड तथा चार पहिया वाहन चालकों को सफेद कार्ड वितरित किए। वहीं सात दिनों को वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। यातायात प्रभारी सोलंकी ने बताया कि एसडीओपी डीआर माले तथा शहर थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात सप्ताह का विधिवत समापन किया। रविवार को दोपहर में शहर थाना परिसर में नगर में चलने वाले ऑटो तथा मिनीडोर चालकों की रैली निकाली गई, जो थाना परिसर से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: शहर थाने पर पहुंची। जहां रैली के समापन के साथ ही यातायात सप्ताह का भी समापन किया। रैली के दौरान लाउडस्पीकर से रहवासियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई। वहीं बाजार में व्यापारियों को उनके वाहन व्यवस्थित ढंग से खड़े करने के लिए कहा गया।
-------
कंटेनर की टक्कर से बाइक चालक घायल
जावरा. डयूटी पर जा रहे ईप्का का एक कर्मचारी की बाईक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार बरबोदना निवासी दिनेश पिता थावर ईप्का फैक्ट्री मे कार्यरत् है, फैक्ट्री जाने के लिए वह घर से निकला, चौपाटी पेट्रोल पंप के समीप सुबह कंटेनर क्रमांक एमएल 01 जी 7547 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश घायल हो गया, कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त किया है, वहीं घायल का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
Published on:
11 Feb 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
