
हमारा पैसा हम जमा करें या निकाले हमारा अधिकार है इस पर टैक्स नहीं लगना चाहिए
जावरा। केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर 26 मई से 11 जून विशेष सम्पर्क अभियान कार्यक्रम पूरे देश मे चल रहा है, जिसमें पार्टी के नेता प्रबुद्ध नागरिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर केन्द्र सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा। रतलाम जिला भाजपा के निर्देश पर जावरा शहर के प्रबुद्ध नागरिक, डॉ. एमपी रिषी, प्रोफेसर सीएम मेहता, प्रो. एएन पालीवाल, डॉ. प्रदीप पंवार, एचएस चन्द्रावत, वीएस तोमर, रिषी मैडम के साथ चाय पर चर्चा नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेडा, भाजपा पार्षद दल सचेतक सुमन मेहता ने की।
प्रारम्भ मे नगर पालिका अध्यक्ष दसेड़ा ने केन्द्र सरकार की 4 वर्षो की उपलब्धि गिनाई। डॉ. प्रदीप पंवार ने बताया कि लोग जीएसटी से परेशान हैं, साथ ही बैंक लेनदेन में जो टैक्स लगता है वह गलत है, हमारा पैसा हम जमा करें व हम निकाले हमारा अधिकार है। टैक्स नहीं लगना चाहिए, प्रो. एमपी रिषी ने बताया कि सरकार जीएसटी ले रही है तो फिर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए। साथ ही अभी हम यात्रा करने गये थे राजधानी,शताब्दी व अन्य गाडीयों में यात्रा की स्वच्छता के नाम की कोई चीज नहीं है।
चर्चा के दौरान और क्या अच्छा कार्य केन्द्र सरकार कर सकती है उस पर प्रो. सीएम मेहता द्वारा सुझाव दिया कि सरकार को पानी एवं पर्यायवरण के लिए वृहद योजना बनाए एंव देश की सभी नदियों को जोडऩे पर कार्य करना एवं प्रो. एएन पालीवाल ने आगामी वर्षों जलसंकट और बढ़ेगा, इसके लिए भविष्य में जलसंकट न हो उसके लिए केन्द्र सरकार को वृहद योजना बनाए, प्रो, वीएस तोमर ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर आयकर और अन्य कर लगे हैं उनको सरकार को कम करना चाहिए।
-----
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिलाएं
आलोट. जनपद पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को सभी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता विधायक जितेंद्र गेहलोत ने की। बैठक में आगामी विकास यात्रा, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अन्तर्गत असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं हेतु अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रंजीत कुमार, तहसीलदार स्वाति तिवारी, जनपद सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित थे। आभार जनपद अध्यक्ष कालूसिंह परिहार ने माना।
------
Published on:
07 Jun 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
