25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों के लिए खुश खबर, आज खुले हैं कालेज

विद्यार्थियों के लिए खुश खबर, आज खुले हैं कालेज

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Jun 30, 2019

Higher education

Higher education

रतलाम। कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के पहले वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। जो विद्यार्थी अब तक फीस जमा नहीं कर पाए या लिंक जनरेट नहीं करवा पाए हैं उन्हें रविवार का अवकाश होने पर भी चिंतित होने की जरुरत नहीं है। उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश के लिए स्नातक कक्षाओं के लिए वेरिफिकेशन के बाद विद्यार्थियों की लिंक जनरेट करने और उनकी फीस जमा करने की प्रक्रिया को दो दिन और आगे बढ़ाकर १ जुलाई कर दिया है। इसके चलते रविवार को भी सभी कॉलेज खुले रहेंगे और विद्यार्थी न केवल फीस जमा कर सकेंगे वरन वेरिफिकेशन के बाद लिंक भी जनरेट करवा सकते हैं। अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय वाते के अनुसार रविवार को जिले के सभी कॉलेज खुले रहेंगे। दो दिन और प्रवेश के लिए लिंक जनरेट करना और फीस जमा करने का समय बढ़ाया गया है जिससे इन दो दिनों में प्रवेश लेने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। स्नातकोत्तर कक्षा की सूची ७ या ८ जुलाई को जारी हो सकती है।

पहले चरण में 50 फीसदी प्रवेश
कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष के लिए जितनी सीटें तय हैं उन सीटों के मुकाबले पहले चरण में 50 फीसदी प्रवेश ही हो पाए हैं। कुछ कॉलेजों में तो इतने प्रवेश भी नहीं हुए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के अग्रणी कॉलेज में बीए और बीएससी में करीब 12 सौ सीटें हैं लेकिन अब तक मात्र 312 को ही प्रवेश मिल पाया है जबकि कन्या महाविद्यालय में इस समय मात्र 243 प्रवेश हुए हैं जबकि यहां बीए, बीएससी और बीकॉम तीनों ही संकाय है। कामर्स कॉलेज में इस समय 125 प्रवेश दिए जा चुके हैं।

चल रहा है पीजी का वेरिफिकेशन
स्नातकोत्तर कक्षा के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन किए गए विद्यार्थियों के आवेदनों का वेरिफिकेशन शुरू हो चुका है। यह कार्य १ जुलाई तक चलेगा और इसके बाद विद्यार्थियों की लिंक जनरेट करके फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातकोत्तर कक्षाओं में एमए, एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं हैं। इसके साथ ङी एलएलबी के लिए भी वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। पांच कॉलेजों अग्रणी, कन्या महाविद्यालय, कॉमर्स कॉलेज, जावरा के भगतसिंह कॉलेज और सैलाना के कॉलेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएं हैं।