रतलाम. वैसे तो देशभर में कई वीडियो वायरल होते है, लेकिन भारतीय रेलवे का ये वीडियो हसा – हसा के पेट में दर्द कर देगा। पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन में एक युवक जिस अंदाज में जहर की बिक्री कर रहा है, वो काफी फनी है। इस वीडियो को पश्चिम रेलवे ही नहीं, बल्कि रतलाम रेल मंडल के कई ग्रुप में भी शेयर किया जा रहा है। युवक जहर के नाम पर क्या बिक्री कर रहा है, ये आप ही देखें।