20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 साल की उम्र में आने लगा हार्ट अटैक, आप भी रहें सतर्क

heart attack in early age- जीवनशैली में बदलाव प्रमुख कारण, कम उम्र में बढ़ रहा हार्ट अटैक, 25 से 40 साल की उम्र में दिल दे रहा जवाब...।

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Manish Geete

Jul 10, 2022

attack.png

रतलाम। जिले में कम उम्र में ही हार्ट अटैक के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले दो साल में ही मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। चिकित्सक इसका कारण खानपान के साथ - साथ जीवनशैली में बदलाव को बता रहे हैं। एक समय में 50 वर्ष की उम्र के बाद हदय से जुड़ी बीमारियां होती थी, अब 25 से 40 साल की उम्र में ही दिल धड़कने के मामले में जवाब देने लगा है।

जिले में कोरोना काल के पहले तक करीब एक हजार से डेढ़ हजार मरीज एक साल में हदय से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों को लेकर जिला चिकित्सालय से लेकर निजी अस्पताल में पहुंचते थे, कोरोना काल के बाद अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी चिकित्सकों को भी हैरान कर रही है। योग प्रशिक्षक से लेकर चिकित्सक तक इस बात को मानते हैं कि महामारी के बाद आमजन अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग हो गया है, लेकिन हदयघात के मामले में कमी नहीं आना, उनको चिंता में डाल रहा है।

यह भी पढ़ेंः कम उम्र में आ रहे हार्ट अटैक के मामले, यह है पांच प्रमुख कारण

चिकित्सकों के अनुसार हदयघात के एक नहीं कई कारण होते हैं। लेकिन हदयघात को रोका जा सकता है, बस जरुरत पहले से मिल रहे संकेत को समझने की है, जिसे आमतौर पर 100 में से 98 लोग नजरअंदाज करते हैं। चिकित्सकों के अनुसार बाएं कंधे में दर्द होना हदयघात का पहला संकेत होता है। व्यायाम की कमी, खराब खानपान, नींद की लगातार कमी, तनाव,धूम्रपान की लत, मोबाइल का अधिक उपयोग आदि हदयघात लाने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा मोटापा, उच्च रक्तचाप भी हदयघात का प्रमुख कारण है।

पिछले दो वर्ष में ही हदयघात व हदय से जुड़ी बीमारी के मरीजों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसकी एक खास वजह मोबाइल का अधिक उपयोग, धूम्रपान, रात में देर तक जागना है। परिवार अपने बच्चों पर ध्यान दे, 25 से 40 साल की उम्र के लोग इस बीमारी से पीड़ित रहे हैं।

- डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय

फैक्ट फाइल

वर्ष हदयरोगी

2016 1590
2017 2100
2018 1430
2019 2120
2020 4470
2021 9556
2022 5726

2022 की संख्या 30 जून तक की है।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग