20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में भारी बारिश से पटरियों पर भरा पानी, एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

Railway Track Submerged in Water: बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित..जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस (राजकोट) सहित कई ट्रेनों का रूट बदला..।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway Track Submerged in Water

Railway Track Submerged in Water: पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के बाजवा स्‍टेशन पर भारी बारिश से जल जमाव होने के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनकी लिस्ट निम्नानुसार है..

  • 26 अगस्‍त 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।
  • 26 अगस्‍त, 2024 को वेरावल से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 11465 वेरावल जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।
  • 26 अगस्‍त, 2024 को गांधीनगर कैपिटल सेचली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।
  • 26 अगस्‍त 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 12947 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी

यह भी पढ़ें- छतरपुर पत्थरबाजी के आरोपी मौलाना इरफान की निकली हेकड़ी, वीडियो में देखें पहले और अब के बयान

  • 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।
  • 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ीसंख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।
  • 25 अगस्‍त, 2024 को बनारस सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 19168 बनारस सिटी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया गोधरा -डाकोर-आणंद चलेगी।

यह भी पढ़ें- छतरपुर पत्थरबाजी के आरोपी मौलाना इरफान की निकली हेकड़ी, वीडियो में देखें पहले और अब के बयान


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग