
Hindi News: Latest News In Hindi
नीमच. शहर सहित जिले में आरटीओ विभाग की अनदेखी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यही अनदेखी किसी दिन बड़े हादसे का कारण बनेगी। शनिवार को एक बार फिर बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दो बस मालिकों में धक्का-मुक्की हुई। दोनों एक-दूसरे को देख लेने के साथ गाली-गौलज की। बस स्टैंड पर सैंकड़ों लोग इस लड़ाई के प्रत्यक्षदर्शी बने। करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद में चालक, परिचालक सहित दोनों बसों के मालिक एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए। आरटीओ की अनदेखी से ऐसी स्थिति रोजाना निर्मित होती है।
शाम करीब 4.30 बजे सरवानिया महाराज की ओर जाने वाली अन्नपूर्णा बस तथा नागदा बस के मालिकों में निश्चित समय पर बस स्टैंड से बस रवाना करने की बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। नागदा बस के कंडक्टर नरेंद्र ओझा ने अन्नपूर्णा बस के ड्राइवर के साथ गाली-गालौज शुरु कर दी। धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और इस झगड़ें में दोनों बसों के मालिक भी पहुंच गए। नागदा बस के मालिक राजू नागदा ने अन्नपूर्णा बस के मालिक रोहित मोदी के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी। इसके बाद दोनों बसों के कंडेक्टर व ड्राइवर भी आपस में झगड़ा करने लगे। करीब 10 मिनिट तक चले विवाद के बाद भीड़ ने दोनों समझाकर रवाना किया।
इसलिए हुआ विवाद
प्रतापगढ़ से सिंगोली के बीच चलने वाली नागदा बस तथा नीमच से व्हाया सरवानिया महाराज, लासूर तथा धामनिया होते हुए मनासा जाने वाली अन्नपूर्णा बस का रवाना होने का समय आसपास है। अन्नपूर्णा बस सरवानिया महाराज होती हुई मनासा पहुंचती है, जबकि नागदा बस नीमच से सरवानिया होती हुई सीधे सिंगोली जाती है। ऐसे में दोनों बसों में सरवानिया महाराज तक सवारियां बैठाने और निश्चित समय बस रवाना नहीं करने की बात को लेकर झगड़ा हुआ।
Published on:
26 Nov 2023 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
