
रतलाम। खाड़ी देशों में नौकरी का लालच देकर कुछ लोग फर्जी वीजा थमाकर गोरखधंधा कर रहे हैं। इस गिरोह के तार देश के कई शहरों से जुड़े हुए हैं। पुलिस पड़ताल में पूरे मामले की परतें खुलने लगी हैं। मिलीभगत के तार मुंबई से जुड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम वहां भी पहुंची, लेकिन भनक लगते ही फर्जी वीजा बनाने वाले एजेंट वहां से भाग निकले। अब तक इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
31 पासपोर्ट जब्त, विदेश जाने पर रोक: पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के यहां मुंबई से कोरियर से पहुंचे 31 पासपोर्ट जब्त किए हैं। सभी पासपोर्ट धारकों के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि इन पासपोर्ट के आधार पर बने अधिकांश वीजा फर्जी हैं।
30 रतलाम का एक भोपाल का
जब्त किए गए 31 पासपोर्ट में से 30 रतलाम के लोगों के हैं, जबकि एक पासपोर्ट भोपाल के युवक का है। इनका जाल न केवल रतलाम बल्कि आसपास के जिलों और कई प्रदेशों में भी फैला हुआ है।
फिलहाल मामला जांच में है। पुलिस को पूरा भरोसा है कि आरोपियों से कई राज सामने आएंगे। सिर्फ रतलाम ही नहीं, बल्कि मप्र सहित देश के अन्य राज्यों में भी इनका गठबंधन फर्जी वीजा बना रहा है।
- अभिषेक तिवारी, एसपी, रतलाम
इधर, धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा
वहीं दूसरी ओर 15 जुलाई को युवकों को रोजगार के लिए विदेश (कुवैत) भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी शकील खान व उसके पिता रऊफ खान को स्टेशन रोड पुलिस ने शुकवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। मामले में मुख्य आरोपित शकील के रिश्तेदार आरोपित जावेद को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं डाक से आए पासपोर्ट सही है या नहीं, उनमें कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई? इसकी विशेषज्ञ से जांच कराई जाएगी।
पुलिस ने आरोपित शकील व जावेद दोनों को 16 जुलाई को न्यायालय में पेश किया था, जहां से जावेद को जेल भेज दिया गया था जबकि शकील को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे। उसने रुपये व पासपोर्ट मुंबई स्थित एजेंट के कार्यालय में भेजना बताया था।
पुलिस दल उसे लेकर मुंबई गया था, लेकिन वहां एजेंट का कार्यालय बंद मिला था। आसपास के लोगों व मकान मालिक से पूछने पर उन्होंने बताया था कि एजेंट ने फर्जी आधार कार्ड देकर भवन किराये पर लेकर कार्यालय खोला था। वह एक माह पहले ही कार्यालय बंद कर चला गया है। इसके बाद पुलिस दल शकील को वापस रतलाम लेकर आया।
वहीं दिल्ली से शकील के रिश्तेदार सरफराज खान निवासी बजरंग नगर के घर दो दिन पहले एक पार्सल आया था। खोलने पर उसमें संबंधित पीड़ितों के 31 पासपोर्ट थे। सरफराज ने पुलिस को पार्सल आने की सूचना दी थी। पुलिस ने सरफराज के कब्जे से उक्त पासपोर्ट जब्त कर लिए। सूत्रों के अनुसार इनमें एक पासपोर्ट भोपाल व 30 पासपोर्ट रतलाम के लोगों के हैं। पुलिस ने शकील के कब्जे से कुछ वीजा भी बरामद किए है, जो फर्जी बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी जांच करा रही है। पासपोर्ट का पार्सल शाहीना खान निवासी दिल्ली द्वारा भेजा गया था। पुलिस पता लगा रही है कि शाहीना खान कौन है। उससे पूछताछ के लिए शीघ्र ही पुलिस दल दिल्ली जाएगा।
Published on:
23 Jul 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
