ये वर्दी का खौफ दिखा या इस रात की जैसे खाकी ने तैयारी कर ली थी, कि आने वाली सुबह से लेकर शाम बिना किसी परेशानी के निकल जाए। जी हां रतलाम में गुरूवार की रात अवैध शराब के अड्डो पर पसरे सन्नाटे का कारण शायद आईजी साहब का दौरा ही रहा होगा। वरना इतने दिनों से बेधड़क बिकती शराब यकायक कैसे बोतल में बंद हो गई।
शहर में गुरूवार की रात को अवैध शराब अड्डों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। देशी और विदेशी शराब की दुकानें भी तय समय पर बंद हो गई। पत्रिका के लगातार स्टिंग के बाद पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक वी मधुकुमार के आने की सूचना पर अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। कई आरक्षकों को सादी वर्दी में तैनात भी किया गया। शहर में गुरूवार की रात करीब 11.55 बजे तक उज्जैन संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी मधुकुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अफसरों की क्राइम मीटिंग ली।
आईजी ने मीटिंग में अवैध कारोबार पर नकेल कसने व बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ आगामी त्योहारों पर बात की। पुलिस अफसरों ने भी आईजी के संवाद का बड़े ही सकारात्मक अंदाज में जवाब भी दिया, लेकिन चेहरे पर ये भाव भी थे कि कहीं शहर में अवैध शराब स्थल फिर से ना खुल जाए। पत्रिका के लगातार स्टिंग का असर पुलिस अफसरो के चेहरों पर देखा जा सकता था।
आईजी की मीटिंग के तत्काल बाद पुलिस वेन साइरन बजाते हुए शराब दुकानों व अहाता स्थलों के आसपास सर्चिग करती गुजरी।
शटर बंद, बाहर भी नहीं दिखा कोई
रात करीब 12 से 12.30 बजे के बीच पत्रिका टीम ने शहर की शराब दुकानों व अवैध अड्डों पर फिर से स्टिंग किया। कैमरे में वो तस्वीरे कैद हुई जो आईजी के आने पर सख्ती दिखा रही थी। शराब दुकानों के शटर बंद थे तो अहाता व बीयर बार भी रात 12.30 के बाद खाली हो गए। यही नही बाहर भी कोई हलचल होती नजर नहीं आई।
अवैध धंधों पर नजर
रतलाम, मंदसौर, नीमच में त्योहारों के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने व बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है। अवैध धंधों पर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। - वी मधुकुमार आईजी, उ ज्जैन संभाग