नीमच. जिला अस्पताल में पियर-2 के तहत कायाकल्प टीम निरीक्षण करने पहुंची। एक सदस्यीय दल ने जिला अस्पताल की सभी इकाइयों का करीब 7 घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मौजूदा प्रबंधन तथा डॉक्टरों से अस्पताल में व्याप्त कमियों को दूर करने को कहा। विशेषकर सडक़, पानी तथा पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अब अंतिम मूल्यांकन करने जनवरी 2024 में टीम आएगी। जो अस्पताल की सुविधाओं के आधार स्कोर तय करेगी।