
रतलाम. पीएम आवास को लेकर भले ही मुख्यमंत्री स्तर से मॉनिटरिंग हो रही है लेकिन भ्रष्टाचारी बाज नहीं आ रहे हैं। सैलाना विकास खंड में पंचायत के सहायक सचिव ने पीएम आवास की दो किश्त अपनी पत्नी के नाम से ही निकाल ली। वहीं, सैलाना विकासखंड में ही एक एएनएम ने प्रसव के लिए एक हजार रुपए वसूल लिए। कलेक्टर तक पहुंची शिकायत के बाद एएनएम को हटा दिया गया।
तुमको पता नहीं क्या कितने लगते
सरकारी योजना में किया घोटाला
बाजना जनपद के संदला गांव में रोजगार सहायक कैलाश हारी ने अपनी पत्नी सुमन हारी के नाम से पीएम आवास योजना में दो बार रुपए निकाल कर हड़प लिए। इस मामले में 10 अक्टूबर को ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन अब तक जांच तक शुरू नहीं की गई। इस मामले में कैलाश ने ग्रामीणों से आवास निर्माण की मजदूरी करवाई और जॉबकार्ड भरवाकर पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के नाम राशि का आहरण कर लिया। सुमन के नाम 1.20 लाख रुपए मंजूर किए गए व 25 हजार रुपए की पहली किश्त सैलाना स्थित एक बैंक खाते में डाली गई। मामले में जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को शिकायत की गई, लेकिन अब तक जांच तक शुरू नहीं की गई।
तुमको पता नहीं कितने लगते
शुक्रवार को सैलाना के करीब बेड़दा में एक आदिवासी महिला लक्ष्मी पति राजू कटारा निवासी जांबुड़िया का प्रसव हुआ। एक वायरल वीडियो के अनुसार इसके लिए एएनएम नीतू खोड़े ने एक हजार रुपए ले लिए। राजू ने एक हजार रुपए देते हुए वीडियो बना लिया। जब राजू ने रुपए कितने देने सवाल किया तो नीतू ने डपटकर कहा कि तुमको पता नहीं कितने लगते है। इसके बाद एक हजार रुपए ले लिए। बेड़दा में एक माह पूर्व ही एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था, जो प्रसूति के नाम पर रुपए ले रहा था। पत्रिका ने जब मामले को उजागर किया था तो स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रुपए लेने वाले कर्मचारी को हटा दिया था। एक माह में ही इसी स्वास्थ्य केंद्र से रुपए लेने का ये दूसरा मामला सामने आया है। इस मामले में भी कर्मचारी को पद से हटा दिया गया है।
Published on:
04 Dec 2022 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
