27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam में महज 20 मिनट में ही बदमाश ने दिखा दिया कारनामा, चुरा लिया लैपटाप

कस्तूरबानगर में एक दुकान के सामने खड़ी थी कार, इसी दौरान बदमाश कर गए हाथ साफ

less than 1 minute read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 23, 2023

#Ratlam में महज 20 मिनट में ही बदमाश ने दिखा दिया कारनामा, चुरा लिया लैपटाप

#Ratlam में महज 20 मिनट में ही बदमाश ने दिखा दिया कारनामा, चुरा लिया लैपटाप

रतलाम. सनसिटी कॉलोनी निवासी निजी इलेक्ट्रानिक कंपनी के एरिया ब्रांच मैनेजर की कार के कांच फोडक़र कोई बदमाश लैपटॉप सहित अन्य सामान से भरा बैग चोरी कर ले गया। यह घटना महज 20 मिनट में उस समय घटित हो गई जब एरिया ब्रांच मैनेजर ने साइड में कार खड़ी की और टायलेट करके कुछ देर बाद वापस कार के पास लौटा।

सनसिटी निवासी नितिन पिता अशोक कुमार आर्य ने बताया बुधवार की शाम वह कस्तूरबानगर से अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान टायलेट आने पर उन्होंने अपनी कार को एक होटल के बाहर साइड में खड़़ी की और टायलेट करने चले गए। करीब 20 मिनट बाद यानि 8 बजकर 40 मिनट पर वापस कार के पास लौटा तो कार का पीछे का कांच फूटा हुआ था। कार में रखा बैग जिसमें लैपटॉप, चार्जर, स्मार्ट वॉच का चार्जर, कंपनी के बिल व डायरी रखे थे बैग सहित गायब हो चुके थे। बाद में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंचकर पीडि़त नितिन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

युवक को पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया
होमगार्ड कॉलोनी निवासी ठेकेदार के घर के पास रखी निर्माण सामग्री तरापे और अन्य सामान बीते दिनों कोई बदमाश चुरा ले गया। पीडि़त आबिद पिता मुस्तफा ने बताया कि मंगलवार को वह काम से अस्पताल गया था। शाम को लौटा तो तरापे की चार प्लेटे कम दिखाई दी। इसी दौरान किसी ने बताया कि तरापे की चार प्लेटे हेमंत पिता शंकरलाल परमार निवासी महू रोड चुरा ले गया हेमंत को ढंढते हुए प्रतापनगर ब्रिज के यहां से उसे तरापे ले जाते हुए पकडक़र थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने आरोपी हेमंत पर केस दर्ज किया है।