19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगबिरंगे नहीं अब एक जैसी ड्रेस में नजर आएंगे आयकर अधिकारी

अब यूनिफॉर्म जरूरी, आदेश न माना तो होगी कार्रवाई, भडकिले कपडे़ पहनने पर रोक

2 min read
Google source verification
patrika

रतलाम। आयकर विभाग में अब अधिकारियों को यूनिफॉर्म में कार्यालय में आना जरूरी होगा। विभाग के लिए ड्रेसकोड जारी कर दिया गया है। विभाग ने इस माह दिल्ली में व अगले माह से इसको रतलाम रेंज में भी लागू करने की बात कही है। अगर कर्मचारी यूनिफॉर्म में न आएंगें तो उनको घर भेज दिया जाएगा। ये पहली बार होगा की आयकर विभाग में अधिकारी व कर्मचारी के लिए यूनिफॉर्म का कोड तय हो रहा हो।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार देश में आयकर के बढ़ते फर्जी छापों के बाद ये निर्णय लिया गया है कि आयकर विभाग के कर्मचारियों की तरह अब अधिकारी भी यूनिफॉर्म में आएंगें। जारी आदेश में ये साफ लिखा हुआ है कि इस तरह के कपडे़ पहनकर आए, जिससे वे आयकर विभाग के अधिकारी की तरह लगे। कर्मचारी अगर यूनिफॉर्म में न आएंगे तो उनको घर भेज दिया जाएगा।

भड़कीले न हो कपडे़
अधिकारियों के अनुसार विभाग में विशेषकर युवा कर्मचारी इस तरह के कपडे़ पहनकर आते है जो फैशनेबल लगता है। इसलिए आदेश में इस बात का विशेष रुप से उल्लेख किया गया है कि भड़कीले कपडे़ पहनकर न आए। आदेश की भाषा में लिखा गया है कि कार्यालय के अंदर फॉर्मल कपडे़ व साफ-सुथरे कपडे़ पहनकर आए। बेहतर ड्रेस नहीं होने से छवि खराब होती है।
तो होगी कार्रवाई
विभाग में इस नियम का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों को डिपार्टमेंट कपड़े बदलने के लिए घर भी भेज देगा। उन्हें तय नियमों के अनुसार कपड़े पहनकर आने होंगे।
- सतीश सोलंकी, संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग, रतलाम रेंज

समस्या के निदान के लिए वित्त आयुक्त को सौपा ज्ञापन

रतलाम। रेलवे के लेखाकर्मियों की विभिन्न मांग को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने ज्ञापन वित्त आयुक्त को सौपा है। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन प्रवक्ता प्रकाश व्यास ने बताया कि देश के २२ हजार लेखा कर्मचारियों की ८ सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है।

ज्ञापन की जानकारी देते हुए प्रवक्ता व्यास ने बताया कि सातवें वेतन आयोग में लेखा विभाग के सीनियर सेक्शन ऑफिसर, वरिष्ठ यातायात लेखा निरीक्षक, वरिष्ठ भंडार लेखा निरीक्षक 4600 ग्रेड पे जिन्होंने पूर्ण कर लिए हो उन्हें 5400 ग्रेड पे का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही अपेंडिस 3 परीक्षा नियमित रूप से एवं समय पर हो व असफल कर्मचारियों को ग्रेस मार्क देकर पदोन्नती दी जाए। इससे अनुभाग अधिकारी की रिक्तियों को भरा जा सके। इसके अलावा अपेंडिस 3 परीक्षा रेलवे बोर्ड द्वारा ली जाती है। इसमे पदोन्न्ती के लिए विभागीय परीक्षा का नियम समाप्त किया जाना चाहिए। वरिष्ठ लेखा सहायक का पदोन्नती प्रतिशत ५ किया जाए। जिससे लेखा सहायकों को पदोन्नती मिल सकेगी।