
Breaking 10 ट्रेन निरस्त, कई के बदले मार्ग
रतलाम. रेलवे ने उत्तर रेलवे में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस माह मुंबई से चलने वाली 10 ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कुछ के मार्ग बदले है तो कुछ को आधे रास्ते में ही समाप्त कर दिया जाएगा। रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत के अनुसार उत्तर रेलवे के सरहिंद स्टेशन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन को निरस्त कर दिया है।
इन ट्रेन को किया निरस्त
- 25, 27 और 28 जून को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 04671 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 26, 29 और 30 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 04672 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा - बांद्रा टर्मिनस ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 25 और 28 जून को डॉ अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर - श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 27 और 30 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा -डॉ अम्बेडकर नगर ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 26 जून को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 04675 गांधीधाम - श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 24 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 04676 श्री माता वैष्णोदेवी -गांधीधाम ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 29 जून को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 04677 हापा - श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 28 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 04678 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा - हापा ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 30 जून को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 04679 जामनगर - श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन निरस्त रहेगी।
- 27 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 04680 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा - जामनगर विशेष यात्रा ट्रेन निरस्त रहेगी।
इसका बदला मार्ग
11 और 25 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा - डॉ अम्बेडकर नगर विशेष ट्रेन डायवर्टेड रूट वाया सानहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलाई जायेगी।
अंबाला तक जाएगी दो ट्रेन
- 24, 25, 26, 27 और 28 जून को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन नंबर 02903 मुंबई सेंट्रल - अमृतसर विशेष ट्रेन अम्बाला कैंट स्टेशन से आगे नहीं जाएगी।
- 26, 27, 28, 29 और 30 जून को अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 02904 अमृतसर - मुंबई सेंट्रल विशेष यात्रा अम्बाला कैंट से चलेगी।
देरी से चलने वाली ट्रेन
25 जून को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 04672 श्री माता वैष्णोदेवी - बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन अपने रूट पर 45 मिनट देरी से चलेगी।
Published on:
06 Jun 2021 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
