8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Happy News इंदौर गांधीधाम सहित कई यात्री ट्रेन को मिली मंजूरी

रेलवे ने CORONA VIRUS के बाद अब यात्री ट्रेन को फिर से चलाना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत इंदौर गांधीधाम इंदौर ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है।

4 min read
Google source verification
ratlam railway

indian railway trains ,indian railway trains

रतलाम. रेलवे ने Corona virus के बाद अब यात्री ट्रेन को फिर से चलाना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत इंदौर गांधीधाम इंदौर ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है। इसमे इंदौर से नागदा, उज्जैन से नागदा सहित अन्य ट्रेन को शामिल किया गया है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर गांधीधाम इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) आगामी 28 फरवरी से चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर गांधीधाम इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) फिर से शुरू किया जा रहा है।

इस तरह चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 28 फरवरी से इंदौर से प्रति रविवार को रात 11.30 बजे चलकर मंडल के देवास 11.56/11.58, उज्जैन रात 12.40/12.45, रतलाम 2.25/2.30 एवं दाहोद 3.56/3.58 होते हुए प्रति सोमवार दोपहर 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम इंदौर स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से गांधीधाम से प्रति सोमवार को शाम 6.15 बजे चलकर दाहोद रात 3.12/3.14, रतलाम 5.15/5.20, उज्जैन 7.10/7.15 एवं देवास 7.54/7.56 होते हुए प्रति मंगलवार को सुबह 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद एवं विरमगाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन नंबर 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का नडियाड स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

IMAGE CREDIT: Raghavendra

इंदौर-उज्‍जैन-इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09507/09506 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59307/59306 इंदौर उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 1 मार्च से की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए इंदौर-उज्‍जैन के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09507/09506 इंदौर उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09507 इंदौर उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक तथा गा‍ड़ी संख्‍या 09506 उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 04 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।

आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
18.00 इंदौर जं. 10.40
18.08 18.09 लक्ष्‍मीबाई नगर 10.20 10.21
18.21 18.22 मांगलिया गांव 10.06 10.07
18.32 18.33 बड़लई 9.56 09.57
18.55 18.57 देवास 9.41 09.43
19.07 19.08 नारंजीपुर 09.06 09.07
19.13 19.14 उनडासा माधोपुर 08.59 09.00
19.22 19.23 कड़छा 8.29 08.30
19.34 19.35 विक्रम नगर 8.15 08.16
20.05 उज्‍जैन 8.10

उज्‍जैन-नागदा-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से नागदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09518/09517 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59318/59317) उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन-नगदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09518/09517 उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09518 उज्‍जैन नागदा स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 2 मार्च से अगले आदेश तक तथा गा‍ड़ी संख्‍या 09517 नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 3 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।

IMAGE CREDIT: patrika

आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
07.00 उज्‍जैन जं. 19.40
07.16 07.17 नई खेड़ी 19.00 19.01
07.31 07.32 असलावदा 18.45 18.46
07.41 07.42 पलसोड़ा मकड़ावन 18.35 18.36
07.50 07.51 उन्‍हेल 18.25 18.26
07.59 08.00 पिपलोदा बागला 18.16 18.17
08.06 08.07 भाटीसुडा 18.06 18.07
08.25 नागदा जं. 18.00

उज्‍जैन-नागदा-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन आरक्षित सामान्‍य ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से नागदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09554/09553 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59354/59353) उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 1 मार्च से की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन-नगदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09554/09553 उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09554 उज्‍जैन नागदा स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक तथा गा‍ड़ी संख्‍या 09553 नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।

आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
22.40 उज्‍जैन जं. 01.05
20.56 20.57 नई खेड़ी 00.36 00.37
21.11 21.12 असलावदा 00.21 00.22
21.21 21.22 पलसोड़ा मकड़ावन 00.11 00.12
21.30 21.31 उन्‍हेल 00.01 00.02
21.39 21.40 पिपलोदा बागला 23.52 23.53
21.46 21.47 भाटीसुडा 23.41 23.42
22.10 नागदा जं. 23.35

रतलाम-नागदा-रतलाम स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन आरक्षित सामान्‍य ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से नागदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09509545/09546 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59345/59346) रतलाम नागदा रतलाम स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम-नगदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09545/09546 रतलाम नागदा रतलाम स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है तथा ये गाडियॉं 2 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।

आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
10.00 रतलाम 09.30
10.11 10.12 बांगरोद 09.12 09.13
10.20 10.21 रुनखेड़ा 09.03 09.04
10.31 10.33 खाचरोद 08.50 08.52
10.41 10.42 बेड़ावन्‍या 08.43 08.44
11.00 नागदा 08.35