रतलाम

राखी से पहले रेलवे चलाएगा कई यात्री ट्रेन

रेलवे ने तय किया है कि दूसरे चरण में विशेष कई ट्रेन राखी के पहले शुरू करेगा। इसकी तैयारी चल रही है। जुलाई माह में इन ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिल सकती है।

रतलामJun 28, 2020 / 09:59 am

Ashish Pathak

राखी से पहले रेलवे देगा तोहफा, चलाएगा कई यात्री ट्रेन

रतलाम. रेलवे ने हाल ही में 30 जून तक की निरस्त की गई ट्रेन की वेलिडिटी को बढ़ाकर 12 अगस्त किया है। इससे बहनों को बड़ी निराशा हुई थी, क्योंकि 3 अगस्त को राखी है। बगैर ट्रेन के भाई के घर जाने में समस्या है, लेकिन अब रेलवे ने तय किया है कि दूसरे चरण में विशेष कई ट्रेन राखी के पहले शुरू करेगा। इसकी तैयारी चल रही है। इसमे रेल मंडल की ट्रेन को शामिल किया गया है। फिलहाल इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह भरोसा किया जा रहा है कि जुलाई माह में इन ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिल सकती है।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

इन दिनों जो विशेष ट्रेन चल रही है, उनके जहां ठहराव है उसके अतिरिक्त अन्य स्थान पर जाने के लिए यात्रियों को निजी वाहन का सहारा है। वेट्रोल व डीजल के दाम बढऩे के बाद निजी वाहन संचालकों ने भी किराए में प्रति किमी की दर में 2 से 5 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बहनों के सामने बड़ी समस्या भाई की कलाई पर राखी किस तरह बांधे इसकी थी। अब रेलवे जल्दी ही बहनों को तोहफा देने की तैयारी कर रहा है।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

More than 3 lakh tickets refunded, Railways returned more than 20 crores ...
IMAGE CREDIT: Railway
कुल 50 ट्रेन, मंडल में 12 शामिल
पश्चिम रेलवे ने सेकंड फेस में राखी के पहले कुल 50 यात्री ट्रेन को चलाने की तैयारी की है। इसमे रतलाम रेल मंडल में 12 यात्री ट्रेन शामिल है। इनके प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए है। सब कुछ ठीक रहा तो रेलवे जुलाई महिने में इनको चलाने की अधिकृत घोषणा कर सकता है। इसको लेकर कई दौर की बैठक मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता व पश्चिम रेलवे के बीच हुई है।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

राखी से पहले रेलवे देगा तोहफा, चलाएगा कई यात्री ट्रेन
IMAGE CREDIT: patrika
मंडल की यह ट्रेन चल सकती
रेल मंडल में जिन 12 ट्रेन का चयन हुआ है उनमे मालवा एक्सपे्रस को महू से श्रीमाता वैष्नोदेवी विस्तार तक चलाना योजना में शामिल है। इसके अलावा इंदौर मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सपे्रस, इंदौर पुना एक्सपे्रस, इंदौर गांधीनगर एक्सप्रेस, इंदौर कामाख्या एक्सपे्रस, इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस प्रस्तावित की गई है। यह छह ट्रेन आना जाना करेगी। इसमे इंदौर पुना व इंदौर मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सपे्रस रतलाम होकर चलेगी।
रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागू

रेलवे का बड़ा ऐलान : नहीं रुकेगी इस स्टेशन पर अब ट्रेन

बड़ी खबर : 12 अगस्त तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड के लिए करना होगा यह
रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा निर्णय, किया यह ऐलान

रेलवे का बड़ा निर्णय : स्टेशन पर यात्रियों को बेचेगी पीकदान

Home / Ratlam / राखी से पहले रेलवे चलाएगा कई यात्री ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.