25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BreakigNews Neemuch में तस्कर बाबू सिंधी के फॉर्म हाउस पर चली जेसीबी, video

मध्यप्रदेश के नीमच में सुपारी देकर शराब कारोबारी पर हमला कराने वाले मास्टरमाइंड बाबू सिंधी के फॉर्म हाउस पर जेसीबी चलना शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
JCB runs on smuggler Babu Sindhi farm house in #Neemuch

JCB runs on smuggler Babu Sindhi farm house in #Neemuch,JCB runs on smuggler Babu Sindhi farm house in #Neemuch,JCB runs on smuggler Babu Sindhi farm house in #Neemuch

नीमच. सुपारी देकर दिनदहाड़े शराब कारोबारी पर हमला कराने वाले मास्टरमाइंड बाबू सिंधी को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। यहां कोर्ट ने 12 फरवरी तक बाबू सिंधी को रिमांड पर भेज दिया। शनिवार सुबह शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग कराने वाले कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के फोरलेन स्थित फार्म हाऊस पर जेसीबी चलना शुरू हो गई है।

IMAGE CREDIT: patrika

इससे पहले शूटरों को मोबाइल उपलब्ध कराने वाले मनासा निवासी अहमद को कोर्ट ने 12 फरवरी तक रिमांड पर भेजा था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में बाबू सिंधी ने कई अहम राज उगले है। इसमें लक्की सिंहल से कनेक्शन सहित अखेपुर के आजम लाला, इंदौर गोतमपुरा निवासी मृत बाबू फकीर सहित 13 से ज्यादा लोगों की भूमिका सामने आ रही है।

हाजरी लगाने टीआई से लेकर आरक्षक तक पहुंचते

कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के बूरे दिनों की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। जब 26 अगस्त 2021 को केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने बाबू सिंधी पर शिकंजा कसा था। सिंधी के गोदाम पर करीब 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला था। सीबीएन जांच में कई बड़े खुलासे हुए थे। सिंधी की इतनी धाक थी कि उसके यहां हाजरी लगाने टीआई से लेकर आरक्षक तक पहुंचते थे। सिटी थाने पर पदस्थ आरक्षक पंकज कुमावत तो बाबू सिंधी के अवैध कारोबार में बराबर का पार्टनर निकला। तब पुलिस करीब 86 लोगों से पूछताछ की थी। इसमें टीआई, एएसआई सहित आरक्षक व कई व्यापारी शामिल थे। सीबीएन ने 1630 पेज की चार्टशीट पेश की थी- साल 2021 में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम को कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी से करीब 255 क्विंटल डोडाचूरा जब्ती के मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया था। करीब एक साल बाद साल 2022 में कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी के प्रकरण को लेकर कोर्ट में चार्टशीट पेश की थी।