22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीजा ने तोड़ दी रिश्तों की डोर, किया ये काम, फिर युवती पहुंची पुलिस के पास

जीजा ने तोड़ दी रिश्तों की डोर, किया ये काम, फिर युवती पहुंची पुलिस के पास

3 min read
Google source verification
rajasthan news

Rape

रतलाम। वैसे तो जीजा व उसकी पत्नी की छोटी बहन का संबंध स्नेह की डोर का होता है, लेकिन इस कलयुगी जीजा ने रिश्तो की इस पवित्र डोर को तार-तार कर दिया। जीजा ने ये अपनी उसकी पत्नी की छोटी बहन के साथ एक या दो नहीं बल्कि पांच साल तक गंदा काम किया। इसके लिए कभी डराया तो कभी धमकाया। जब बात हद से उपर चली गई तो उसकी पत्नी की छोटी बहन के सब्र का बांध टूट गया, इसके बाद जो हुआ वो यहां पढे़ं....

रतलाम में रहने वाली युवती से जीजा द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जीजा ने एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार पांच वर्ष तक युवती को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की शादी के बाद भी जब जीजा उसे फोन कर परेशान करने लगा तो पीडि़ता ने ये बात पति को बताई और फिर शुक्रवार को पति के साथ उज्जैन से रतलाम आकर जीजा के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई।

बंद कमरे में ले गया फिर किया ये काम

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बताया कि घटना जून 2013 से अप्रैल 2018 के बीच की है। इसमें उज्जैन से रतलाम आई युवती ने अलकापुरी में रहने वाले अपने जीजा के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने बताया कि शादी के पहले वह जब माता-पिता के साथ रतलाम में रहती थी। तब बहन व जीजा भी रतलाम के अलकापुरी में रहते थे। जून २०१३ में जीजा मेरे घर आए और कहा कि उनके बच्चे की फीस भरने है, तो अपन स्कूल से आते है। इस पर वह जीजा के साथ बाइक पर गई तो वह उसे अपने घर ले गए, जहां पर बहन नहीं थी। वह अंदर रुपए लेने की बात कहकर कमरे में गए और उसे भी अंदर बुलाकर दुष्कर्म किया।

यह भी आरोप पीडि़ता ने

पीडि़ता की माने तो वह उसे बदनाम करने की बात कहकर शादी के पहले पांच वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा था। शादी उज्जैन होने के बाद वह उसे फिर से परेशान करने लगा था। ये बात उसने बहन को बताई तो उसके द्वारा बहन से मारपीट की और बहन, बेटे व मुझे जान से मारने की बात कही। उसके भी आरोपी उसे अपने पास बुलाता था, जिससे परेशान होकर युवती ने सारा घटनाक्रम अपने पति को बताया और फिर पति के साथ रतलाम आई और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।