22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जून राशिफल 2018, सभी 12 राशियों के लिए

जून राशिफल 2018, सभी 12 राशियों के लिए

3 min read
Google source verification
june month rashi fal in hindi

june month rashi fal in hindi news

रतलाम। जून माह में आकाश में सितारों में बडे़ परिवर्तन होने वाले है। इन परिवर्तन का असर धरती पर रहने वाले प्रत्येक मनुष्य पर पडेग़ा। इसलिए ये जरूरी है कि इस बात को जान लिया जाए कि जब समय में बड़ा बदलाव होने वाला हो तो इससे अधिक लाभ किस तरह लिया जा सकता है। ये बात रतलाम के ज्योतिशी एनके आनंद ने कही। वे भक्तों को जून माह में होने वाले बडे़ परिवर्तन के बारे में बता रहे थे।

ज्योतिषी आनंद ने बताया कि जून माह में सूर्य का बुध की राशि में आगमन होगा। बुध की राशि मिथुन है। इस राशि में आने के बाद ये सातवी नजर से सप्तम भाव को देखेगा। सातवे भाव में धनु राशि रहेगी। सूर्य व धनु राशि का स्वामी गुरु आपस में गहरे मित्र है। एेसे में मिथुन राशि वालों को इस परिवर्तन से बड़ा लाभ होने वाला है। इसके अलावा इस राशि वालों को गुस्सा तेज होगा। अगर ये राशि वाले अपने स्वाभाव को सुधारकर शांत होना सिख ले तो इनको बड़ा आर्थिक लाभ होगा।

राशि वालों पर होगा एेसे असर

ज्योतिषी आनंद ने बताया कि मेष राशि वालों का स्वामी मंगल है। एेसे में इनके पराक्रम भाव में वृद्धि होगी। धन का आगमन होगा। सुंदर स्त्री से मुलाकात होगी व ये मुलाकात धन देने के संबंध में बदल सकती है। वृषभ राशि वालों को धन की कमी रहेगी। जून माह में किसी भी प्रकार के व्यय से पहले अनेक बार विचार करें। मिथुन राशि वालों को तो इस माह मन की सब बात पूरी होने का समय आ रहा है। बस ये जरूरी है कि इस राशि वाले जीवन में ये प्रण ले कि जो सुने व देखे उसको अंतिम सच न माने। कर्क राशि वालों को इस माह धन की बचत होगी। असल में ये माह इस राशि वालों को प्रमोशन भी देगा। सिंह राशि वालों की तो इस माह लॉटरी लगने वाली है। इस राशि वालों को मन की सब इच्छाएं पूरी होने का समय शुरू जून माह से होगा।

प्रमोशन से लेकर होगी तरक्की इनकी

ज्योतिषी आनंद ने बताया कि कन्या राशि वालों को इस माह प्रमोशन, तरक्की, धन का आगमन आदि होगा। इसके अलावा बडे़ मकान का लाभ भी मिल सकेगा। तुला राशि वालों को भाग्य चमकने का समय जून माह में शुरू होगा। वृश्चिक राशि वालों के लिए ये समय स्वयं पर ध्यान देने का है। लंबे समय से चली आ रही बीमारी और बढऩे के योग है। एेसे में ये जरूरी है कि बड़ों की बात माने व जरूरी उपचार कराएं। धनु राशि वालों को इस माह धन, सुदंर स्त्री से पहचान, प्रमोशन, यात्रा आदि के योग बन रहे है। मकर राशि वालों को इस माह गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरुरत है। मुंह पर जो मीठा बोले उनसे दूर रहे। पुराने मित्रों से धोखा होगा। अपने से बड़ों का कहना माने। परिवार पर ध्यान देने का समय है। कुंभ राशि वालों को इस माह व्यापार व यात्रा में लाभ होगा। मीन राशि वालों के लिए ये माह बेहद शानदान जाने वाला है। इस माह इनके मन के सभी कार्य होंगे।