
Heritage trains in India
रतलाम. पश्चिम रेलवे की पहली हैरिटेज ट्रेन ( heritage train ) कालाकुंड पातालपानी के बीच चलती है। इस हैरिटेज सेक्शन में रेलवे जल्दी ही यात्रियों को कालाकुंड-पातालपानी के बीच चलने वाले रेल काच में बनाए गए रेस्ट हाउस व स्विस टेंट की तरह बनने वाले रेस्ट हाउस में रात बिताने की सुविधा शुरू करने वाला है। रेल अधिकारियों के अनुसार ये सुविधा इस माह शुरू हो सकती है। ये काम रेलवे व आईआरसीटीसी ( IRCTC ) मिलकर करेगा।
मानसून की शुरुआत होते ही रेलवे ने हैरिटेज ट्रेन को नियमित कर दिया है। शुरू में धीरे, लेकिन अब नियमित यात्री इस ट्रेन को मिल रहे है। फिलहाल ये ट्रेन एक फेरा लगाती है। मानसून की बारिश के बाद हरियाली होना शुरू हो गई है। इसी बीच आईआरसीटीसी ने स्विस टेंट की तरह कालाकुंड के करीब स्विस टेंट की तरह यात्रियों को रुकने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। रात में रुकने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी को रेलवे ने नदी किनारे स्थान भी उपलब्ध कराया है।
टेंडर निकालेगा आईआरसीटीसी
स्थान मिलने के बाद अब जल्दी ही आईआरसीटीसी इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया करेगा। दो रेल डिब्बे में रेस्ट हाउस भी कालकुंड में ही बनाए गए है। फिलहाल पर्यटकों के लिए खोला नहीं गया है। फिलहाल रेलवे ने रेल डिब्बे व स्विस टेंट की तरह बनने वाले स्थान पर रुकने का किराया तय नहीं किया है। इसमे एक डोरमेंट्री के साथ दो रेस्ट हाउस है। डोरमेंट्री का किराया 100 रुपए प्रति यात्री तो रेस्ट हाउस का किराया 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक हो सकता है।
बेहतर सुविधा देना चाहते
हमने कुछ दिन पूर्व इस स्थान का निरीक्षण किया था। हम यात्रियों को पर्यटन की दृष्टि से बेहतर सुविधा देना चाहते है। इसके लिए रात में भी रुकने की सुविधा कुछ दिन में शुरू की जाएगी।
- आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक
यह भी पढे़ं - railway Budget 2019 रतलाम के लिए रेलवे में मिला खुशियों का खजाना
Published on:
07 Jul 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
