रतलमा। अग्रसेन जयंती महोत्सव अग्रवाल समाज धूमधाम से मना रहा है। अग्रवाल समाज महासभा और पंचान अग्रवाल समाज की ओर से नित्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न स्पर्धाएं भी समाजजनों के मध्य आयोजित हो रही है, जिसमें बच्चे से लेकर बड़े तक उत्साह से भाग ले रहे हैं।
श्रीपंचान अग्रवाल समाज प्रमुख शांतिलाल चौधरी ने बताया 15 अक्टूबर को अग्रवाल समाज अपने आराध्यदेव महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाएगा। सुबह 9.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला पर कलश स्थापना की जाएगी। शाम 6.30 बजे गोपालजी का बड़ा मंदिर माणक चौक से शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला धनजी भाई का नोहरा पर पहुंचेगी। शनिवार शाम अग्र बैडमिंटन चैम्पियनशीप का आयोजन हुआ। अभिषेक अग्रवाल व मयंक अग्रवाल ने बताया कि स्पर्धा दो ग्रुपों में आयोजित की गई। विजेता और रनर को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उमंग अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल उपस्थित थे।
आज प्रतिभाओं का होगा सम्मान
समाज प्रवक्ता मितेश अग्रवाल ने बताया कि धर्मशाला पर 10वीं एवं 12वीं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त प्रतिभावान विद्यार्थियों को एसएम अग्रवाल की स्मृति में पुरस्कृत किया जाएगा। समाज के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य चंदूलाल अग्रवाल, ओमजी गर्ग, महेश गोयल, किशोर मित्तल, ओम आशु, महेश अग्रवाल, सुनील गोयल, राजेश गोयल, दिलीप मित्तल ने नगर के अग्रबंधुओं से शोभायात्रा में स परिवार शामिल होने का आग्रह किया है।
आज शाम यज्ञ ध्वज परिवर्तन के बाद आरती
अग्रवाल समाज महासभा की ओर से शनिवार की शाम परम्परा नृत्य का रंगारंग आयोजन हुआ। जिसका संयोजन अग्रवाल महिला मंडल की ओर से किया गया। समाज के नीलू अग्रवाल ने बताया कि सागोद रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में सुबह 10.30 बजे घट स्थापना की जाएगी। 11.30 बजे अन्न क्षेत्र में भोजन वितरण, शाम 4 बजे से यज्ञ एवं ध्वजा परिवर्तन होगा। अनुठा दिवस, बेंगल पैकिंग स्पर्धा के बाद शाम 5.15 बजे आरती की जाएगी। शाम 5.30 बजे से सामाजिक सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।