पांच से अधिक बार दिल्ली-रतलाम-मुंबई राजधानी ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हर बार धमकी मिलने के बाद ट्रेन की दिल्ली, मथूरा, कोटा, रतलाम व बड़ोदरा आदि में जांच की गई। जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला तो इसको फेक धमकी करार दिया गया। जबकि इसी ट्रेन में 2014 में बाद चोरी की घटना हुई, लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई। इतना ही नहीं, नागदा-रतलाम सेक्शन में तो इस ट्रेन में यात्रियों से लूट तक हुई व जंजीर खींच कर आराम से लूट करने वाले उतर गए। तब से लेकर अब तक पुलिस के हाथ इस मामले में भी खाली है।